तहसील मुख्यालय घुघरी में संचालित- सेंट्रल बैंक कि सेवाएं बदहाल- सेंट्रल बैंक शाखा घुघरी कि लापरवाही पूर्वक कार्य से आमजन परेशान
Tehsil headquarters operated in Ghugri – Central Bank services are in poor condition – Common people are troubled due to careless work of Central Bank branch Ghugri.

मंडला ! तहसील मुख्यालय घुघरी में संचालित- सेंट्रल बैंक साखा- के मेनेजर सहित अन्य कर्मचारियों कि लापरवाही पूर्वक कार्य से आमजन काफी परेशान हैं- और सेंट्रल बैंक से सम्बंधित कार्य कराने के लिए बैंक का कई चक्कर काटना पडता है- इसके बाद भी आपका काम होगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है- और यंहा के स्थानीय एवं छेत्रिय जनों का कहना है कि- बैंक में चाहे केवाईसी कराना हो- या खाता नम्बर से मोबाइल नम्बर लिंक कराना हो- या बैंक से सम्बंधित कोई अन्य काम हो इसके लिए आपको सेंट्रल बैंक का कई चक्कर काटना पडेगा तब कंही जाकर आपका काम हो पाएगा और बो भी गारंटी नही है- बताया जाता है कि सेंट्रल बैंक घुघरी के जिम्मेदार पद पर कार्यरत मेडम जी की आने का और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है- मेडम जी को सासकिय समय से कोई लेना-देना नही यंहा के अधिकारी कर्मचारी सब अपने मर्जी के मालिक हैं और आमजन के कामों से कोई मतलब नहीं- चाहे बह कितनी ज़रूरी कार्य क्यों ना हो- बताया जा रहा है कि बैंक मेनेजर मेडम जी प्रतिदिन बैंक में एक दो घंटे बैठती हैं और फिर घर चली जाती हैं- और आमजन को दूरदराज से एक काम के लिए कई बार बैंक आना पडता है- इसके साथ ही इस तरह कि लापरवाही पूर्वक कार्यों के चलते- कागजात के आभाव में आमजन को सासकिय योजनाओ का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है- अब तक कई गरीब पात्र हितग्राही इस तरह के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के कारण योजनाओ के लाभ से वंचित है- अतः जिले के सम्वेदनशील कलेक्टर महोदया से आमजन कि अपील है कि सेंट्रल बैंक घुघरी कि लापरवाही पूर्वक कार्य पर सुधार करया जाए।
तहसील मुख्यालय घुघरी में संचालित- सेंट्रल बैंक कि सेवाएं बदहाल- सेंट्रल बैंक शाखा घुघरी कि लापरवाही पूर्वक कार्य से आमजन परेशान
आपको बता दें की तहसील मुख्यालय घुघरी में संचालित- सेंट्रल बैंक शाखा- के मेनेजर सहित अन्य कर्मचारियों कि लापरवाही पूर्वक कार्य से आमजन काफी परेशान हैं- और सेंट्रल बैंक से सम्बंधित कार्य कराने के लिए बैंक का कई चक्कर काटना पड़ता है- इसके बाद भी आपका काम होगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है- और यहां के स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनों का कहना है कि- बैंक में चाहे केवाईसी कराना हो- या खाता नम्बर से मोबाइल नम्बर लिंक कराना हो- या बैंक से सम्बंधित कोई अन्य काम हो इसके लिए आपको सेंट्रल बैंक का कई चक्कर काटना पड़ेगा तब कहीं जाकर आपका काम हो पाएगा और बो भी गारंटी नही है- बताया जाता है कि सेंट्रल बैंक घुघरी के जिम्मेदार पद पर कार्यरत मेडम जी की आने का और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है- मेडम जी को शासकीय समय से कोई लेना-देना नही यहाँ के अधिकारी कर्मचारी सब अपने मर्जी के मालिक हैं और आमजन के कामों से कोई मतलब नहीं- चाहे बह कितनी ज़रूरी कार्य क्यों ना हो- बताया जा रहा है कि बैंक मेनेजर मेडम जी प्रतिदिन बैंक में एक दो घंटे बैठती हैं और फिर घर चली जाती हैं- और आमजन को दूरदराज से एक काम के लिए कई बार बैंक आना पड़ता है- इसके साथ ही इस तरह कि लापरवाही पूर्वक कार्यों के चलते- कागजात के आभाव में आमजन को शासकीय योजनाओ का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है- अब तक कई गरीब पात्र हितग्राही इस तरह के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के कारण योजनाओ के लाभ से वंचित है- अतः जिले के संवेदन कलेक्टर महोदया से आमजन कि अपील है कि सेंट्रल बैंक घुघरी कि लापरवाही पूर्वक कार्य पर सुधार कराया जाए।