शिक्षक संगठन ने किया खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत ।
The teachers’ organization welcomed the Block Education Officer.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन कार्यकारिणी (NMOPS) आमला इकाई के बैनरतले संगठन के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों द्वारा नवागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण प्रजापति का स्वागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आमला पहुंचकर, स्नेह भेट प्रदान कर गर्मजोशी के साथ किया गया। सौजन्य भेट के दौरान संगठन ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय की विगत एक माह की कार्यप्रणाली की प्रशंशा करते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी ।

जिसपर विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उनके स्तर की समस्त मांगों के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया, तथा विकासखण्ड अंतर्गत समस्त शालाओ में निर्धारित समय पर शाला संचालन,

नियमित शिक्षण कार्य व छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए, इस अवसर पर मुख्य रूप से साहेबराव चिल्हाटे जिला उपाध्यक्ष, दिनेश सोनारे ब्लाक अध्यक्ष , दिनेश दाबड़े ब्लॉक उपाध्यक्ष, राजू साहू, राजाराम नागले, जगदीश निरापुरे, नारायण लोखंडे, मुरारीलाल यादव, अरविंद नागपुरे, रूपनारायण फाटे, शेषराव पवार, जितेंद्र पवार , हंसराज पटवारी, दवतसिंह धुर्वे, विजय मानेकर, सुरेश पोटफोड़े, शैलेन्द्र दवंडे , अनिता चिल्हाटे, रेखा धुर्वे, मोना परते, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चौकीकर जी, उदयभान कुमरे, माथनकर मेडम,एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे |
Attractive section of content. I just stumbled upon your web site and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog posts.
Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.