गोवर्घन पूजा पर श्याम भजनों से गुंजायमान होंगा ग्राम बरसाली।

Village Barsaali will resonate with Shyam Bhajans on Govardhan Puja.
- खाटू श्याम भजन संध्या का होंगा आयोजन।
- श्याम सेवा समिति बरसाली ने श्रद्धालुओं से भजन संध्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।
हरिप्रसाद गोहे
आमला/बरसाली/बैतूल। दीपावली के पावन उत्सव एवं गोवर्धन पूजा को धूमधाम से मनाए जाने इस बार श्री श्याम सेवा समिति ग्राम बरसाली ने बाबा श्याम के प्रेमियों के लिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा उद्देश्य को लेकर एक श्याम खाटू वाले के नाम रात्रिकालीन भजन संध्या का भव्य आयोजन दीप उत्सव के शुभ अवसर,

गोवर्धन पूजा पर बुधवार दिनांक 22 अक्टूबर को रात्रि 08 बजे से प्रभु इच्छा तक ग्राम बरसाली स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। आयोजन समिति ने बाबा श्याम के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने अपील की है।

बतादे इस मौके पर संगीतमय बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति होगी जहां श्याम के भक्त भी नृत्य कर अपनी हजारी खाटू श्याम के दरबार में लगाएगा। समिति द्वारा आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।