छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा थाना अंतर्गत खमरा रोड स्थित डेहरिया क्लिनिक में डॉक्टर महेश डेहरिया एवं उनकी धर्मपत्नी वंदना डेहरिया के ऊपर हूई फायरिंग दोनों को एक एक गोली पेट में और एक एक गोली सीने मे वार किया गया वहीं आरोपी ने खुद पर चलाई गोली डाक्टर महेश डेहरिया एवं उनकी धर्मपत्नी वंदना डेहरिया को जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया वहीं आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही है इस घटना में अमरवाड़ा क्षेत्र के नगरवासीयो मैं फैली है सनसनी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी है
recent visitors 327









