November 22, 2024

एसबीआई मैराथन में बरेली के उप निरीक्षक गोहे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

0

In the SBI Marathon, Inspector Gohe from Bareilly secured the second position.

धूम्रपान के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित थी प्रतियोगिता बैतूल आमला निवासी है गोहे

रायसेन/आमला (हरिप्रसाद गोहे) विभिन्न प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ी हों या धावक अपनी मेहनत के दम पर विजय लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होता है ।

जिसका यहीं उद्देश्य होता है उसे सफलता मिले । बतादे प्रतियोगिता में जो बेहतर खेल का प्रदर्शन करता है सफलता उसे ही मिलती है आपको बतादे रायसेन जिला के बरैली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक रामप्रसाद गोहे ने अपने पुलिस पदेन कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ धावक के रूप में अपने ग्रह जिला बैतूल राजधानी भोपाल सहित अन्य प्रांतों में कुशल एवं सफल धावक के रूप में अपनी अमिट पहचान बनाई है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले पुरुस्कार जीते हैं । गोहे का विजय अभियान बदस्तूर जारी है ।
मेडल दे किया सम्मानित

मिली जानकारी अनुसार रायसेन जिला के बरेली थाना में पदस्थ 53 वर्षीय उप निरीक्षक रामप्रसाद गोहे ने हाल ही में भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एस. बी.आई. द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में बतौर धावक के रूप में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उपरोक्त सफलता पर पुरुस्कार एवं मेडल उप प्रबंधक निदेशक भोपाल शार्किल विनोद कुमार मिश्रा एवं मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश की पहली बेटी भावना डेहरिया माउंट एवरेस्ट शिखर को फतेह करने वाली बेटी की गरिमामय उपस्थिति में गोहे को पुरुस्कार एवं मेडल दे सम्मानित किया गया । पेशर बन बढ़ाया मनोबल

10/12/2023 को उपनिरीक्षक थाना बरेली को रन भोपाल रन में पेशर 10 कि.मी. समय 90 मिनिट का बनाया गया था, जिसमें पेशर राम प्रसाद गोहे ने सीनियर धावक, युवा धावक महिला एवं पुरुष धावक का दौड़ते-दौड़ते मनोवल बढ़ाते हुये पेशर की अहम भूमिका निभाते हुए 10 कि.मी. मैराथन की दूरी लाल परेड ग्राउड़ से प्रारंभा होकर बिरला मंदिर ताजुल मज्जिद होकर वापस टी.टी. नगर स्टेडियम में सफलतम मैराथन दौड पुरी की , जो दौड़ सुबह 6 बजे प्रारम्भ लाल परैड ग्राउन्ड से होकर टी.टी. नगर स्टेडियम भोपल में समाप्त हुई । जागरूकता के लिए यह रन ऑर्गल डोनेशन और धूम्रपान के प्रति जागरूकता के लिएआयोजित हुई थी।

देश विदेश के धावक थे शामिल

दौड में भोपाल और देश समेत केनिया, यू.ए.एस., जर्मनी, नाजीरिया और यूके से आये धावकों ने भाग लिया। उपनीरिक्षक द्वारा सफलतम 10 किमी. की दूरी पेशर के रूप में पूरी की। इस उपलब्धी पर मेजर जनरल टी.पी.एस. रावत एवं अंकिता श्रीवास्तव रन भोपाल रन द्वारा पुरस्कार एवं मैडल दिया गया।
उक्त उपलब्धी पर जिला कलेक्टर रायसेन श्री अरविंद कुमार दुवे, पुलिस अधिक्षक श्री विकास सेहवाल रायसेन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रायसेन जिला खेल अधिकारी श्री जलद चतुर्वेदी रायसेन, ए.डी.ओ.पी. श्री सुरेश दामले, थाना प्रभारी श्री सुधीर अरजरिया सहित पुलिस स्टॉप, रविन्द्र जरारिया खेल अधिकारी एवं बरेली नगर के गणमान्य नागरिक एवं यूवा खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor