खजुराहो से लेकर राजनगर के अधिकारियों से बात करने के बाद भी साम 7 बजे तक लाइट नही सुधरी – ग्रामीण कलीम
विधुत विभाग वितरण केंद्र खजुराहो (ग्रामीण) राजनगर, कलीम खान का कहना है कि 3 बजे से लाइट गुल है खजुराहो से लेकर राजनगर के अधिकारियों से बात करने के बाद भी साम 7 बजे तक लाइट नही सुधरी आलम यह है कि आये दिन लाइट खराब रहती है राजनगर जे ,ई नही उठाते किसी का फोन कंट्रोल रूम का फोन हमेसा जाता है बन्द।
recent visitors 151









