मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, पन्ना जिले में जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरें हो सकते 58.पवई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से उम्मीदवार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों ने ताल ठोक कर मैदान क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरें की दावेदारी से 58.पवई विधानसभा चुनाव में मुकाबला रोचक होगा l आशीष खरें पवई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे, लगातार 15 वर्षों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतकर क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाया है l वर्ष 2006 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष, वर्ष 2010 में यूथ कांग्रेस पवई के अध्यक्ष बने l वर्ष 2010 में जनपद पंचायत शाहनगर के 20.पुरैना जनपद क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतकर विजई हासिल की, पुनः दूसरी बार वर्ष 2015 में 25.कचौरी जनपद क्षेत्र से जीत कर जनपद पंचायत शाहनगर से उपाध्यक्ष बने l आशीष खरे ने लगातार तीसरी बार वर्ष 2022 में 19.रोहनिया जनपद क्षेत्र से जीतकर अपना जलवा बरकरार रखा l आशीष खरें जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष है l पवई विधानसभा क्षेत्र से उनकी दावेदारी कांग्रेस से सबसे सशक्त मानी जा रही है l आशीष खरे के जनसमर्थन में हजारों हाथ उठे हैं, हाईकमान के सर्वे में उन्हें क्षेत्र की जनता जनार्दन का साथ मिला है l पवई विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाकर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाया l क्षेत्र में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं, उनके साथ हजारों लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है l पवई विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है, आशीष खरे जनता का सहारा बनकर जनसेवा का कार्य कर रहे हैं l किसानों व गरीबों के साथ हाथ मिलाकर आशीष खरे दुख दर्द में सहारा बने हैं l जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरे पवई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से प्रवल दावेदार है l