September 10, 2024

आशा किरण नवोदय सोसायटी में मिली वित्तीय गड़बड़ियां, बच्चों की देखरेख के मामले में कलेक्टर हुए सख्त, वित्तीय अनियमितता की जांच हेतु गठित किया दल

0

#image_title

कटनी। महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत संचालित बाल देख रेख संस्थाओं की जांच हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित 5 सदस्यीय समिति द्वारा आशा किरण नवोदय सोसायटी कटनी की, की गई जांच में यहां संचालित बाल गृह में 4 लाख 20 हजार रूपये की भवन किराया मद में प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने आशा किरण नवोदय सोसायटी में इसके अलावा अन्य वित्तीय अनियमितताओं की आशंका के अनुक्रम मे वित्तीय अभिलेखों की विस्तृत जांच हेतु दो सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इस जांच दल मे जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता और जिला संस्थागत वित्त अधिकारी दीपक सिंह शामिल है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जांच दल को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आशा किरण नवोदय सोसायटी को प्रदाय मान्यता वर्ष 2010 से अब तक के वित्तीय अभिलेखों का परीक्षण कर 15 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

5 सदस्यीय जांच समिति

कलेक्टर अवि प्रसाद ने आशा किरण नवोदय सोसायटी में अनियतिताओं की जांच हेतु 7 जून 2023 को जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच समिति गठित किया था। इसके सदस्यों मे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण पूजा द्विवेदी, सदस्य बाल कल्याण समिति योगेश बघेल और प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई रेणु तिवारी को शामिल किया था।

इस समिति ने आशा किरण सोसायटी सहित मिशन वात्सल्य के अंतर्गत संचालित अन्य बाल देखरेख संस्था लिटिल स्टार फाउण्डेशन कटनी बालिका गृह, शंकर सरस्वती शिक्षा समिति आसरा बालगृह एवं किलकारी शिशु गृह की जांच की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़