खेती में करें आधुनिक तकनीक का प्रयोग:-नरेंद्र सिंह तोमर
दतिया, दतिया में 350 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित केन्द्रीय पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय और छात्रावासों का लोकार्पण।
दतिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गाँव, गरीब और किसानों की प्रगति के लिये न केवल प्रयत्नशील हैं बल्कि लालायित भी हैं। मध्यप्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। किसानों को चाहिए कि वे अपनी और देश की उन्नति के लिए आधुनिक तकनीक का खेती में प्रयोग करें।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने गुरुवार को दतिया जिले में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दतिया परिसर में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, मास्त्यिकी महाविद्यालय तथा पहुँज नदी एवं बेतवा नदी के नाम से निर्मित छात्रावासों के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र व क्षेत्रीय सांसद संध्या राय भी बतौर अतिथि के मौजूद थीं।
नौनेर में आयोजित समारोह में सचिव कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग व निदेशक नई दिल्ली डॉ. हिमांशु पाठक, कुलाधिपति रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि महाविद्यालय डॉ. पंजाब सिंह, कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि महाविद्यालय झांसी डॉ. अशोक कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
किसानों को लाभ, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि 350 करोड़ रुपए की लागत से विकसित इन संस्थाओं से बुन्देलखंड क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एक समय बुन्देलखंड के लोग गर्मी के दौरान पलायन करते थे। लेकिन आज के परिवेश में बुन्देलखंड ने कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। किसानों को अब खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन एवं पशुपालन को भी अपनाना चाहिए। इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नए-नए अनुसंधानों और तकनीकी का उपयोग कर खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। देश के वैज्ञानिक न केवल कृषि के क्षेत्र में बल्कि जलवायु परिवर्तन के दौर में भी किस प्रकार किसानों को आधुनिक तकनीक से लाभ हो सकता है, इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।
कम समय में तैयार हुए दोनों महाविद्यालय
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इतने कम समय में इन महाविद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और केन्द्रीय कृषि मंत्री स्वयं आज इसका लोकार्पण कर रहे हैं। लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इन संस्थाओं के बन जाने से सम्पूर्ण बुन्देलखंड के किसानो को इसका लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया जिले की दो पहाडियों के आस-पास पहले अपराध होते थे। अब दोनों पहाड़ियों में से एक पर मेडीकल कॉलेज और दूसरे पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय का निर्माण हुआ है। यह दोनों काम जंगल में मंगल की तरह दतिया के लिये साबित हुए हैं। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री से आग्रह किया कि दतिया के किसानों को ड्रोन से छिड़काव की सुविधा भी अगर उपलब्ध होती है तो किसानों के लिये बहुत ही लाभकारी रहेगा।
डबल इंजन सरकार में हुआ तेजी से विकास
क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान की डबल इंजन सरकार के माध्यम से प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। मध्यप्रदेश अब तेजी से विकास करने वाला प्रदेश बना है। मध्यप्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं और जनकल्याण के कार्यों को सम्पूर्ण देश में सराहा जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हो या जनकल्याण की अन्य योजनायें सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश के लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है।