September 10, 2024

नवगठित मैहर जिले के पहले पुलिस अधीक्षक बने आईपीएस सुधीर कुमार अग्रवाल।

0

#image_title

भोपाल। मध्य प्रदेश के मैहर को नया जिला बनाए जाने के बाद यहां अधिकारियों की भी तैनाती की जा रही है। पहले पुलिस अधीक्षक के रूप में नवगठित मैहर जिले की कमान बहुत ही अनुभवी सीनियर आईपीएस अफसर के हांथो में सौंप दी गई है। मैहर जिले के पहले एसपी के रूप में 1997 बैच के सीनियर आईपीएस सुधीर कुमार अग्रवाल की पदस्थापना की गई है। श्री अग्रवाल वर्तमान समय पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय पुलिस जिला भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नवगठित जिले मैहर में अब 7 थाने होंगे। पिछले दिनों शासन ने यहां सीएसपी की पोस्टिंग पहले ही कर दी थी। मैहर जिले में मैहर, नादन देहात, अमरपाटन, रामनगर, बदेरा, अमदरा एवं ताला थाना होगा।

हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मैहर जिले में मैहर तहसील के 122 पटवारी हल्के, अमरपाटन के 53 हल्के और रामनगर के सभी 59 पटवारी हल्के समेत कुल 234 पटवारी हल्के शामिल किये गए हैं। मैहर को जिला बनाने के साथ ही यहां अधिकारियों के पदस्थापना की जाने लगी है। मैहर की पहली कलेक्टर के तौर पर 2014 बैच की महिला आईएएस अधिकारी रानी बाटड़ की पदस्थापना की गई है। वह अभी शहडोल संभाग में अपर आयुक्त राजस्व के तौर पद पदस्थ थीं। कलेक्टर की पोस्टिंग के बाद अब यहां पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना भी कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़