पत्रकार पर प्रकरण दर्ज कराने पर महामहिम राज्यपाल के नाम का सौंपा ज्ञापन
Submitting a memorandum to His Excellency the Governor regarding registering a case against the journalist with malicious intent.
Emtee
10/7/20231 min read
सुल्तानगंज के पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एस आर देशमुख को सौंप कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रकरण समाप्त करने की मांग की है ।
ज्ञापन में बताया गया है कि रायसेन जिले के सुल्तानगंज में साधना न्यूज रिपोर्टर सत्यवन गोस्वामी पर भाजपा नेता देशराज तोमर ने अपने ड्राइवर नन्हेलाल आदिवासी से झूठा मुकदमा दर्ज करवाए जाने से जिले भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने मामले की निष्पक्ष जाँच कर मामला वापस लेने की मांग की है।
ज्ञात हो की 15 जनवरी 2023 को पत्रकार सत्यवन गोस्वामी के तीन परिजनों के साथ भाजपा नेता देशराज तोमर सहित उनके परिवार के लोगों द्वारा मारपीट की थी जिस पर थाना सुल्तानगंज में 7 लोगों पर धारा 307 सहित विभिन्न अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया था जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिस मामले के राजीनामा करवाने के लिए भाजपा नेता ने 2 अक्टूबर को बस स्टेंट सुल्तानगंज पर पत्रकार से कहा राजीनाम कर लो नहीं तो जान से खत्म कर देंगें पुलिस ने मौक पर आकर मामला रफा दफा करा दिया था। इसके बाद पत्रकार पर राजनीतिक दबाव और पुलिस से साठगांठ कर झूठा मामला दर्ज करवा दिया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि सुल्तानगंज पुलिस द्वारा साधना न्यूज रिपोर्टर पर बनाया गया झूठा अपराधिक मामले की निष्पक्ष जांच कर मामला वापस किया जावे। पीड़ित पत्रकार को 7 दिवस में न्याय नहीं मिलने पर जिले भर में पत्रकार आदोलन करेंगे । पत्रकार पर झूठी एफआईआर की समस्त पत्रकार निंदा करते हैं। पुलिस आरोपियों का संरक्षण दे रही है। अपनी विफलता को दवाने के लिये पत्रकारों के खिलाफ दमन की कार्यवाही कर रही है। निवेदन है कि पत्रकार सत्यवन गोस्वामी पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए
ज्ञापन की प्रतियां पुलिस महानिरीक्षक भोपाल, कलेक्टर रायसेन, पुलिस अधीक्षक रायसेन को भी भेजी गई हैं।