LATEST NEWS

केंद्रीय रेशम बोर्ड ने झारखंड के कुरजुली गांव को बनाया टसर कीट उत्पादन का प्रमुख केंद्र

Central Silk Board made Kurjuli village of Jharkhand the main center of tussar moth production.

Central Silk Board made Kurjuli village of Jharkhand the main center of tussar moth production. रांची, रमेश अग्रवाल ! पश्चिमी सिंहभूम के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में स्थित झारखंड का कुरजुली गांव, अब टसर सिल्क कीट उत्पादन के लिए देशभर में पहचान बना चुका है। हालांकि गांव में पक्की सड़कों और बिजली जैसी सुविधाओं का अभाव है, लेकिन 300 घरों वाले इस गांव ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। चार साल के भीतर, यहां के सभी परिवार टसर कीट पालन से अपनी जीविका चला रहे हैं और रोजगार के लिए बाहर गए लोग वापस लौट चुके हैं। इस बदलाव के चलते न सिर्फ कुरजुली, बल्कि आसपास के 10 गांवों में भी पलायन 99% तक रुक गया है। 2019-2020 में शुरू हुई थी पहलकेंद्रीय रेशम बोर्ड और वस्त्र मंत्रालय की पहल पर 2019-2020 में गांव के 136 ग्रामीणों ने व्यावसायिक रूप से टसर सिल्क कीट का उत्पादन शुरू किया था। यह गांव अब देश का सबसे बेहतर, उच्च गुणवत्ता और रोगमुक्त टसर कीट का उत्पादन कर रहा है। यहां से उत्पादित कीटों को केंद्रीय रेशम बोर्ड अनुसंधान, रांची और अन्य प्रमुख टसर उत्पादन केंद्रों में भेजा जाता है, जिनसे रेशम के वस्त्र तैयार किए जाते हैं। वस्त्र मंत्रालय ने इस गांव को देश के एकमात्र टसर कीट उत्पादक के रूप में संरक्षित किया है। पहले यहां परंपरागत रूप से टसर सिल्क कोकून की खेती होती थी। गांव के हर परिवार का मुख्य व्यवसाय टसर सिल्क कीट पालनगांव के हर परिवार ने टसर सिल्क कीट पालन को अपना मुख्य व्यवसाय बना लिया है। वैज्ञानिकों और ग्रामीणों के बीच संवाद का परिणाम यह हुआ है कि आज हर परिवार अच्छी आय अर्जित कर रहा है। केंद्रीय रेशम बोर्ड के निदेशक, डॉ. एनबी चौधरी ने इस परियोजना को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है। देश का एकमात्र टसर कीट प्रजनन केंद्रकुरजुली में देश का एकमात्र पी-4 टसर प्रजनन केंद्र भी स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में सखुआ और आसन के पेड़ों की भरमार है, जो रेशम कीट पालन के लिए आदर्श माने जाते हैं। यहां के पर्यावरण की अनुकूलता के कारण कुरजुली अब टसर कीट प्रजनन के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है। कुरजुली बना आत्मनिर्भरता की मिसालपिछले चार सालों में कुरजुली के प्रत्येक परिवार की वार्षिक आय ₹1.25 लाख से अधिक हो गई है। एक समय मजदूरी करने वाले ग्रामीण, अब स्वरोजगार से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, पिछले साल मछुवा पूर्ति नामक ग्रामीण ने ₹1.31 लाख की वार्षिक आय अर्जित की। वहीं, महावीर हाईबुरु ने बताया कि अब कोई भी शहरों की ओर पलायन नहीं कर रहा है, क्योंकि गांव में ही उन्हें स्थायी रोजगार मिल रहा है। कुरजुली गांव की यह सफलता, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।

भीषण हादसा: बस की टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की मौत

Horrific accident: Ambulance explodes due to collision with bus, driver dies

Horrific accident: Ambulance explodes due to collision with bus, driver dies रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बस ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतना भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। यह पूरी घटना सेंडोरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, एक एंबुलेंस शहडोल से राजधानी भोपाल जा रही थी। इस दौरान सेंडोरा पुलिस चौकी के पास बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस से शव को बाहर निकाला गया। मृतक ड्राइवर की पहचान भोपाल निवासी ईश्वर सिंह सिसोदिया के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क पर उतरे किसानः सोयाबीन को 6 हजार प्रति क्विंटल की मांग , एमएसपी से खरीदी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Farmers took to the streets: Demanded Rs. 6 thousand per quintal for soybean, demonstrated against purchase from MSP

Farmers took to the streets: Demanded Rs. 6 thousand per quintal for soybean, demonstrated against purchase from MSP जितेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता ) जबलपुर। भारतीय किसान संघ के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी आंदोलन हो रहा है। किसान सोयाबीन की जो खरीदी शासन ने एमएसपी पर करने की घोषणा की है उससे संतुष्ट नहीं है। किसान चाहता है कि 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जाए। किसान नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य और केंद्र के नेताओं ने घोषणा की थी 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और और 2700 क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद करेंगे। सरकार ने घोषणाओं पर कोई ध्यान नहीं है। सरकार को उसकी घोषणा को याद दिलाने के लिए आज प्रदेश के सभी किसान जिला लेबल पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता राघवेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी रही हो जब जब किसान संकट में रहा है भारतीय किसान संघ ने सड़कों पर उतर कर किसानों को आवाज उठाई है। किसान नेताओं ने कहा कि हमने पहले ही प्रशासन को जता दिया था कि दी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 16 सितंबर को हम सड़कों पर उतरेंगे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसी कड़ी में आज तहसील, ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर तक अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

खाकी बदनाम! टीकमगढ़ में पुलिस वाले खेल रहे थे जुआ, वीडियो वायरल होने के बाद 6 पर गिरी गाज

Khaki is infamous! Policemen were gambling in Tikamgarh, 6 arrested after video went viral

Khaki is infamous! Policemen were gambling in Tikamgarh, 6 arrested after video went viral टीकमगढ़ ! जिन पुलिसवालों के कंधे पर जुआ और सट्टा रोकने की जिम्मेदारी थी वे खुद ही गैंबलिंग में लिप्त पाए गए. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टीकमगढ़ एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टीकमगढ़ के अलग-अलग थानों में पदस्थ 6 पुलिसकर्मी जुआ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वे ताश के 52 पत्तों पर एक के बाद एक दांव लगा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभाग की जांच भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है. इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाईजुआ खेलने के शौकीन पुलिसकर्मियों पर कई महीनो बाद कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि दीपावली पर्व के आसपास पुलिसकर्मियों द्वारा जुआ खेला गया था, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है. इस मामले में टीकमगढ़ कोतवाली में पदस्थ सूरज राजपूत, अनिल पचौरी और मनोज अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसके अलावा देहात थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर अग्निहोत्री, सलमान खान और पुलिस लाइन में तैनात रितेश मिश्रा पर निलंबन की गाज गिरी है. एक दर्जन लोगों के बीच लग रहा था हार-जीत का दांवपुलिस अधिकारियों ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक दर्जन लोग दिखाई दे रहे हैं. इसमें 6 पुलिस वालों पर कार्रवाई हो गई है, जबकि अन्य लोगों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. अभी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

भाजपा नेता ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी, तो गुस्से में आकर ASI ने फाड़ी वर्दी

When BJP leader threatened to remove his uniform, ASI got angry and tore his uniform.

When BJP leader threatened to remove his uniform, ASI got angry and tore his uniform. सिंगरौली ! मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक ASI के वर्दी फाड़ने और बेल्ट-टोपी फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि एएसआई ने टीआई के केबिन में अपनी वर्दी फाड़ ली। केवल इतना ही नहीं एसआई ने अपनी टोपी-बेल्ट भी फेंक दिए। यह वीडियो सात महीने पहले का बताया जा रहा है। जो कि अब वायरल हो रहा है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक, सड़क और नाली को लेकर विवाद था। जिसका नगर निगम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। इस मामले का हल निकलने के लिए कोतवाली थाने में बैठक बुलाई गई थी। इसी दौरान ज्यादा बहस होने के कारण एएसआई ने गुस्से में आकर अपनी वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा एएसआई को शांत कराया गया। वर्दी फाड़ने के दौरान एएसआई ने अपनी टोपी-बेल्ट भी निकालकर फेंक दी। जिसका वीडियो थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।वर्दी का अपमान करने पर हुई थी कार्रवाई वर्दी का अपमान करने पर एएसआई पर कार्रवाई की गई थी। इस पर एसपी निवेदिता गुप्ता ने कहा कि यह वीडियो 7-8 महीने पुराना है। यहां पर मेरी ज्वाइनिंग हुई थी। तो यह मामला मेरे संज्ञान में आया था। उस समय जांच के बाद एएसआई विवेक मिश्रा को दंडित भी किया जा चुका है। वर्दी का अपमान करने पर उनकी वेतन वृद्धि रोकी गी थी। यह सीसीटीवी फुटेज कैसे बाहर आए। इसकी जांच की जाएगी। कांग्रेस ने खड़े किए सवाल मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया कि यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए। एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई। प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है। यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानि मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है! जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है।

मणिपुर में उग्रवादियों ने राज्यमंत्री के घर पर ग्रेनेड से किया हमला, शुरू की गई जांच

Militants attack Minister of State's house with grenade in Manipur, investigation initiated

Militants attack Minister of State’s house with grenade in Manipur, investigation initiated मणिपुर में चल रहे संघर्ष के बीच उग्रवादियों ने राज्य सरकार के एक मंत्री के घर को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने उखरूल जिले में मंत्री काशिम वाशुम के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड फटने से उनके घर की दीवारें और कुछ हिस्सा टूट गया। गनीमत रखी कि हमले के वक्त घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि छींटे बरामद कर लिए हैं। ग्रेनेड हमले के बाद कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। जांच के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वाशुम राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक हैं। वहीं तंगखुल नागा जनजाति के शीर्ष संगठन तंगखुल नागा लॉन्ग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। तोड़फोड़ मामले में शामिल मणिपुर का युवक गिरफ्तारअसम पुलिस ने तोड़फोड़ गतिविधियों में शामिल होने के मामले में मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के 34 वर्षीय निवासी को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने कहा कि युवक को 13 सितंबर को गुवाहाटी के बशिष्ठा पुलिस स्टेशन के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया था। युवक यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी का वित्त सचिव है। उस पर एनएच-2 के सपरमीना पुल को बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप है। मणिपुर पुलिस पहले से ही मामले में असम पुलिस के साथ काम कर रही है। वहीं सुरक्षा बलों ने जिरिबाम जिले के मोंगबुंग गांव में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिस्तौल, जिंदा गोला-बारूद, एक वॉकी-टॉकी सेट, 16 बम और बारूद से भरा एक बैग बरामद किया। मणिपुर में पिछले साल मई में मैतई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था। जिसके बाद बाद से हिंसा में 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।

गणेश पंडालों में सजाई झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी , कही संत तुकाराम तो कही दगडू सेठ हलवाई वाले के रूप में विराजे गजानन ।

The tableau decorated in Ganesh pandals became the center of attraction for the people

The tableau decorated in Ganesh pandals became the center of attraction for the people, in some places Gajanan was present in the form of Saint Tukaram and in some places Dagdu Seth confectioner. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला शहर में गणेश उत्सव की चहुं ओर धूम मची है। शहर में गणेश उत्सव पर जगह जगह आकर्षक झांकियां सजी है।अलग अलग जगह पर अलग अलग थीम पर झांकी सजी है।सार्वजनिक पंडालों के साथ साथ घरों में भी सुंदर सुंदर झांकियां सजी है।आमला के वार्ड क्रमांक 12 स्थित रेलवे कर्मी पीयूष यादव के निवास स्थान पर प्रसिद्ध संत तुकाराम के प्रतिरूप में गणेश जी विराजमान है यहां पर उनके निवास की सुंदर झांकी बनी है जिसमे निवास के दालान में संत की वेशभूषा में गणेश जी विराजमान है। साथी ही आंगन में तुलसी का वृंदावन की प्रतिकृति भी दर्शनीय है।वही दूसरी ओर मनोज,संजय विश्वकर्मा के निवास पर पुणे के प्रसिद्ध दगडू सेठ हलवाई वाले गणपति की सुंदर झांकी सजाई है।इस झांकी को देखने रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।उल्लेखनीय है की इन सुंदर झांकियों को आमला के प्रसिद्ध कलाकार संजय विश्वकर्मा ने बनाई है संजय विश्वकर्मा जो की प्रसिद्ध चित्रकार और कलाकार है।

पुलिस एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने छेड़ा धर पकड़ अभियान।

A joint team of police and food department launched a catch operation.

होटल में उपयोग करते पकड़ाए घरेलू गैस सिलैंडर, मिठाई का लिया सैंपल, मचा होटल संचालकों में हड़कंप । A joint team of police and food department launched a catch operation. हरिप्रसाद गोहेआमला। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान निश्चल झारिया से प्राप्त निर्देशों के पालानार्थ रविवार आमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होटल दुकानों में नगर निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना, खाद्य निरीक्षक संदीप पाटिल ने मैदानी अमले के साथ होटलों में पहुंच सघन चेकिंग अभियान चलाया। उक्त संचालित कार्यवाही में होटलों में उपयोग करते हुऐ घरेलू गैस सिलेंडर मिले वही विक्रय की जा रही मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया । कार्यवाही के दौरान होटल संचालकों में हड़कंप दिखाई दिया । थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया द्वारा बताया गया कि जिला बैतूल के विभिन्न कस्बो मे मिलावटी खाद्य़ पदार्थो के विकृय तथा होटल/रेस्टारेंट मे कमर्शियल गैस सिलेंडर के स्थान पर डोमेस्टीक गैस सिलेंडर उपयोग किये जाने की सूचनाये लगातार प्राप्त हो रही थी । जिस पर थाना प्रभारी आमला द्वारा एवं फुड इंस्पेक्टर संदीप पाटिल द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आमला कस्बे मे गीतांजली होटल तहसील के पास आमला एवं राजा होटल बैसिक स्कुल के पास आमला पर चैकिंग एवं जाँच कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान गीतांजली होटल के मालिक दिनेश पिता किसन सेंद्रे निवासी आमला के होटल से कुल 04 डोमेस्टिक युज वाले इंडेन गैस कम्पनी के गैस सिलेंडर उपयोग करते हुये मिले एवं राजा होटल के मालिक अब्दुल शहीद पिता अब्दुल करीम निवासी पीर मंजिल आमला के होटल से कुल 01 डोमेस्टिक युज वाले इंडेन गैस कम्पनी के गैस सिलेंडर उपयोग करते हुये मिले । उपरोक्त व्यवसाईयो के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के स्थान पर अपने होटलो मे डोमेस्टिक गैस सिलेंडरो का उपयोग किया जाना धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन होने से गैस सिलेडरो को जप्त किया गया है एवं दोनो व्यवसाईयो के विरूद्ध अपराध क्र. 442/24 ,443/24 पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिये गये है । खाद्य़ विभाग के निरीक्षक श्री संदीप पाटिल एवं उनकी टीम द्वारा भी उपरोक्त दोनो दुकानो से मिठाईयो के (विशेषकर खोये की मिठाई ) सेम्पल जाँच हेतु लिये गये है एवं मिलावट पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही उपरोक्त व्यवसाईयो के विरूद्ध की जावेगी । इस तरह की कार्यवाही से आम जनता मे हर्ष है क्योकि अन्य मिलावटखोर एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले भी व्यवसायी भी ऐसा करने से डरेंगे ।

साल भर से शासकीय आवास पर अवैध रूप से  काबिज रेंजर को एसडीएम ने दिया बेदखली का नोटिस

SDM issued eviction notice to the ranger who was illegally occupying government accommodation for a year

SDM issued eviction notice to the ranger who was illegally occupying government accommodation for a year  उदित नारायण भोपाल। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पदस्थ महिला रेंजर पुष्पा सिंह नियम विरुद्ध दो-दो शासकीय आवास पर कब्जा कर रखा। बांधवगढ़ के अलावा साल भर से वह डिंडोरी वन मंडल के करंजिया स्थित रेंजर शासकीय आवास में काबिज है। डीएफओ डिंडोरी ने आवास खाली करने के लिए दर्जनों नोटिस दिए पर कोई असर नहीं नहीं पड़ा। अब एसडीएम बजाग ने मप्र लोक परिषर (बेदखली) 1974 की धारा 4 (1) के अंतर्गत शासकीय आवास खाली करने का नोटिस दिया है।  रेंजर पुष्पा सिंह का तबादला  25 सितंबर 2023 को डिंडोरी वन मंडल की करंजिया रेंज से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हो गया था। तब से आज तक करंजिया रेंज में स्थित शासकीय आवास पर बलात कब्जा किया हुआ है। करंजिया स्थित शासकीय आवास में कोई भी नहीं रहता है। मकान खाली करने के लिए डीएफओ ने कई नोटिस दिए पर नोटिस को गंभीरता सेवा लेते हुए डस्टबिन में डाल दिया। डीएफओ के नोटिस पर जब मकान खाली नहीं हुआ तब एपीसीसीएफ प्रदीप वासुदेवा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित हुई। कमेटी की पिछले महीने बैठक हुई परंतु पुष्पा सिंह के कब्जे वाले मकान पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। वन संरक्षण जबलपुर कमल अरोरा का कहना है कि बैठक में वह उपस्थित नहीं हुई इसलिए उस पर निर्णय नहीं हो पाया। यानी बैठक में न आकर उसने अघोषित तौर पर सीनियर अधिकारियों को चुनौती दे दी है कि खाली करवा कर दिखाओ। शासकीय आवास खाली करने में आईएफएस अफसरों के असहाय रहने के बाद डिंडोरी जिले के बजाग एसडीएम शासकीय आवास से बेदखली का नोटिस दिया है।  हमेशा विवादों की सुर्खियों में रहीं  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ रेंजर पुष्पा सिंह अक्सर विवादों की सुर्खियों में रही हैं। डिंडोरी वन मंडल के  करंजिया रेंज में पदस्ती के दौरान आर्थिक गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे थे। कारंजा रेंज में उन पर आरोप था कि उन्होंने वन सुरक्षा समिति खारीडीह में रोड निर्माण हेतु आठ लाख अड्टालीस हजार की सड़क मात्रा डेढ़ लाख में बनाया गया जिसमे डिप्टी रेंजर को सस्पेंड किया गया। जबकि किंतु पुष्पा सिंह पर विभागीय जांच वर्तमान में चल रही है। रोचक तथ्य है कि वह एक भी पेशी में आज तक उपस्थित नहीं हुई। इसके पहले वह जब वह शहडोल में पदस्थ थीं तब  इनका रेत माफियों से लेन-देन संबंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले में उन्हें निलंबित भी किया गया था।  करंजिया रेंज में वापसी का प्रयास   सूत्रों का कहना है कि रेंजर पुष्पा सिंह अपने राजनीतिक रसूक का इस्तेमाल करते हुए बांधवगढ़ से डिंडोरी वन मंडल के करंजिया रेंज में वापसी का प्रयास कर रही है। इसी कारण उन्होंने शासकीय आवास खाली नहीं किया है। बताया जाता है कि मंत्रालय में पदस्थ अफसर भी उनकी मदद कर रहे हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live