विजयराघवगढ़ थाना अवैध भट्टी शराब को नष्ट कर, महिला पर कार्यवाही
#image_title
कटनी :-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना प्रभारी, विजयराघवगढ़, बरही, कैमोर के साथ कच्ची महुंआ शराब बनाने व बेचने वालो पर रेड की गयी।