पहचानिए मप्र के मुख्य सचिव के साथ यह अफसर और महिला कौन हैं?

#image_title
मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस के सबसे खास मित्र और आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय वन सेवा के ललित मोहन बेलवाल (PCCF रैंक) द्वारा नियमों को ताक पर रखकर आजीविका मिशन में करोड़ों रुपए के वित्तीय अनियमितताएं की गईं। जांच उपरांत बेलवाल के ऊपर 10 तरह की आपराधिक धाराओं में आगे कार्रवाई प्रस्तावित की गई हैं, लेकिन डेढ़ साल से कार्रवाई नहीं हुई। वही इकबाल सिंह बैस के सामने बैठी हैं विवादों में रहने वाली सुषमा शुक्ला नाम की आजीविका मिशन में पदस्थ राज्य परियोजना प्रबंधक संविदा अधिकारी जिसकी राज्य स्तर पर भर्ती ललित मोहन बेलबाल द्वारा फर्जी दस्तावेजों तैयार कर की गई है और इनका भी दोष सिद्ध हो चुका है। आरोप है कि यह महिला फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर है और इन्होंने कई विभागों में नौकरी की है। अब आप समझ जाइए की मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ने मध्यप्रदेश में किस तरह का प्रशासनिक तंत्र खड़ा किया है? यही कारण है कि मप्र में किसी की हिम्मत नहीं जो दागी अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ले। इनके खिलाफ जांच करने वाली आईएएस अफसर नेहा मारव्या का क्या हाल किया गया है, यह किसी से छुपा नहीं है।
क्या ईमानदारी,न्यायप्रियता की परिभाषा यही है??