करोड़ों रुपये के पी.एच.ई. घोटाले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफ.आई.आर.

#image_title
ग्वालियर। पी.एच.ई. विभाग में हुए करोडों रुपये के घोटाले के मामले में क्राइमब्रांच ने लंबी जांच के बाद दो नामजद एवं एक अज्ञात आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में घोटाले में उपयोग हुए 81 बैंक खातों के 65 खाताधारकों के साथ-साथ विभाग के 7 अधिकारियों सहित कुल 74 लोगों पर कार्यवाही होने की बात भी सामने आई है लेकिन अभी पुलिस मामले का खुलासा न करते हुए विस्तृत जांच करने की बात कर रही है। नगर निगम की PHE शाखा में 5 साल के दरमियान 71 खातों में करीब 17 करोड रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से हुआ था। घोटाला पकड़ में आने के बाद 27 जुलाई को PHE विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ग्वालियर के पी.एच.ई. घोटाले की जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जाने में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले की लिखित शिकायत ग्वालियर क्राइम ब्रांच से की थी। क्राइम ब्रांच की में जांच में करीबन 17 करोड़ रुपए का गलत खातों में भुगतान होने का खुलासा हुआ है। इसके बाद कलेक्टर की मंजूरी मिलते ही गुरुवार रात कोषालय के वरिष्ठ अफसरों के दखल पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कुल 81 खातों में गलत भुगतान हुआ है, इनके खातेदारों की संख्या 65 है। मुख्यालय ने 71 खातों में 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार 853 रुपए की गड़बड़ी पकड़ते हुए जांच के निर्देश दिए थे।प्रकरण में फरियादी संजय सिंह सोलंकी पुत्र स्व. श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी उम्र 58 वर्ष कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड क्रमांक 1 ग्वालियर के द्वारा एक लिखित आवेदन बीती 4 अगस्त को क्राइम ब्रांच को वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 में हुए संदिग्ध भुगतान राशि 16,42, 13,033 रुपये के संबंध में हीरालाल स्थापना प्रभारी (पंप ऑपरेटर) के निजी सहायतार्थ राहुल आर्य कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में दिया गया था। जिसमें हीरालाल स्थापना प्रभारी (पंप ऑपरेटर) के निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर राहल आर्य एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिक जांच में अपराध धारा 420,406,409,120 बी भादवि. का पाया गया। इस पर पुलिस ने मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली। इस रिपोर्ट में उन 71 बैंक खातों के खाताधारकों के नाम का भी खुलासा किया गया है। जिनमे राशि का आहरण किया गया था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि अभी प्राथमिक शिकायत दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जांच के बाद एवं बयानों के आधार पर आरोपियों के नाम बढ़ाए जाएंगे।