हड़ताल की वजह से नहीं बट रहा है राशन लोग हो रहे परेशान समय से खाद भी नहीं मिल रही मेहगी दामों में खरीदने के लिए विवश किसान

#image_title
रीठी /बहोरीबंद/ कटनी। हड़ताल होने की वजह से राशन दुकान नहीं खुल पा रही है जिससे नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है हालांकि कई क्षेत्रों में 60 परसेंट अनाज वितरित हो गया है जानकारी के अनुसार हड़ताल खत्म होने के बाद जैसा आदेश आएगा उसे हिसाब से कम किया जाएगा रीठी क्षेत्र की कई राशन दुकान में राशन बट गया है कुछ अभी बाकी है लोग इंतजार कर रहे हैं मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में पैक्स कर्मचारी वर्तमान मे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। लंबित मांगों को लेकर लामबंद पैक्स कर्मचारी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे जिले के अलावा बहोरीबंद विकासखण्ड की 79 राशन दुकानों व 16 सहकारी समितियों पर ताला लटक रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न और खाद वितरण व्यवस्था ठप हो गई है। सहकारी समितियों से किसानों और हितग्राहियों को लौटना पड़ा। वही खाद्य विभाग अधिकारियों का दावा है कि 15 अगस्त तक राशन दुकानों पर 60 फीसदी राशन वितरण हो गया है। 28 हजार उपभोक्ता परिवार को ही वितरण हो पाया हैं। खाद्यान्न- बहोरीबंद विकासखण्ड में राशन उपभोक्ताओं के परिवारों की संख्या 41 हजार 566 है। जिसमे से 28 हजार उपभोक्ता परिवारों को ही राशन वितरण हो पाया है। अभी भी 13 हजार 566 उपभोक्ता परिवार राशन से वंचित है। खाद्यान्न न मिलने का कारण सभी समिति प्रबंधक, राशन बिक्रेता,सहायक राशन विक्रेता व चपरासी हड़ताल पर हैं। जिस कारण राशन नही बाटा जा रहा। महंगे दामों मैं बाजार से लेनी पड़ रही खाद- राशन न मिलने की समस्या से जहां गरीब तबके के हितग्राही परेशान तो है ही वही किसान भी सहकारी समितियों से खाद न मिलने के कारण परेशान है। समितियों के सहायक प्रबंधक भी लंबित मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। जिससे समितियों मैं भी ताला लटका हुआ ।
जिस कारण किसानों को खाद नही मिल पा रही है। कृषक संतोष यादव, राजेन्द्र कुशवाहा, विजय कुशवाहा, राकेश ठाकुर ने बताया कि वर्तमान मे हुई बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिल गई है। जिससे यूरिया व डीएपी खाद का छिड़काव फसल पर छिड़काव करना जरूरी है। लेकिन समितियों से खाद नही मिल पा रही है। जिस कारण बाजार से महंगे दामो पर खाद लेना पड़ रहा है। वहीं सहकारी कर्मचारियों का कहना था कि लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, खाद्य मंत्री को जिला स्तर से लेकर भोपाल स्तर पर ज्ञापन दिया गया। आश्वासन के बाद भी आज तक निर्णय नहीं लिया गया। 22 अगस्त को भोपाल में जुटेंगे कर्मचारी- मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव दिनेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 21 अगस्त तक जिला स्तर पर प्रदर्शन चलेगा और मांगे पूरी नहीं होने 22 अगस्त को भोपाल में पैक्स के कर्मचारी जुटेंगे। लंबित मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। बात नहीं बनी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। जो लंबित मांगे है उनमें शासकीय कर्मचारियों के समतुल्य वेतनमान दिया जाए, सहकारी बैंकों में समिति सहायक पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए व पीओएस मशीन से स्टाक कम करने व कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इस विषय पर खाद्य निरीक्षक रविंद्र पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हड़ताल के बाद जैसी स्थिति होगी उस हिसाब से काम किया जाएगा