पुलिस को सरेआम चुनौती देती हैं। बुलेट की पटाखेदार आवाज
Publicly challenges the police. Bullet’s crackling sound
प्रतिबंध के बावजूद साइलेंसर बदलकर दौड़ा रहे बुलेट

मलखान सिंह परमार, सहरा सामाचार
अंबाह ! अंबाह शहर में बुलेट मे पटाखे की आवाज वाला साइलेंसर मोडिफाई करवाने वाले युवा यातायात नियमों का पालन करना ही भूल गए हैं। युवा वर्ग नियमों को दरकिनार कर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाना अपनी शान समझते हैं और जनून इस कदर छाया है कि वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। आलम यह है कि ऐसे युवा चालकों को पुलिस का भी डर नहीं रहा है। और शरारती तत्व सरेआम पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। नगर के ज्यादातर स्कूल कॉलेज लगने के टाइम एक बुलेट पर तीन तीन सवार नौजवान जब बुलेट साइलेंसर मोडिफाई करवाकर काफी तेज गति में पटाखे बजाते हैं जैसे कि उनको पुलिस की परवाह ही नहीं है और लड़कियों पर गलत कमेंट बाजी भी करते हैं एवं तेज आवाज लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है।
इनका कहना है कि ऐसे लोग हमारे निशाने पर हैं शीघ्र कारवाई की जायेंगी मगर पालकों को भी बच्चों पर निगरानी करनी चाहिए जिससे बो भी नियम का पालन कर सके। टीआई आलोक परिहार
इनका कहना है कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार कोलाहल अधिनियम के तहत मॉडिफाइड साइलेंसर ध्वनि नियंत्रण के तहत चालान की कार्रवाई की जा सकती है जिसमें 5000 क जुर्माना हो सकता है। अर्चना परिहार आरटीओ मुरैना