November 21, 2024

जवाब देते नहीं बनता… जब बीजेपी की मीटिंग में उठ गया अग्निवीर का मुद्दा, जानिए फिर क्या-क्या हुआ

0

Unable to answer… When Agniveer issue came up in BJP meeting,

Unable to answer… When Agniveer issue came up in BJP meeting,

Unable to answer… When Agniveer issue came up in BJP meeting,Unable to answer… When Agniveer issue came up in BJP meeting,

Unable to answer… When Agniveer issue came up in BJP meeting, know what happened next

लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिनों से लखनऊ में डटे थे. लखनऊ में संतोष ने अलग-अलग बैठकों के जरिए यह जानने का प्रयास किया कि आखिर यूपी में बीजेपी को इतना बड़ा नुकसान क्यों उठाना पड़ा? इसके लिए उन्होंने पार्टी के दलित नेताओं और मंत्रियों के साथ भी बैठक की. इसके बाद पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ भी मीटिंग की.

बीजेपी के एक प्रवक्ता ने मीटिंग में ये बात कही तो हॉल में सन्नाटा पसर गया. सभी नेता एक-दूसरे की तरफ देखने लगे. किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था. दूसरी ओर केंद्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष डायरी में कुछ नोट करते रहे. यूपी बीजेपी के प्रवक्ताओं की ये मीटिंग घंटे भर चली. बी एल संतोष ने ही ये बैठक बुलाई थी. दो दिनों के लखनऊ दौरे में ये उनकी आखिरी बैठक थी.

आगे के एजेंडे पर बात करना चाहते थे बीएल संतोष
बीजेपी के सभी प्रवक्ताओं को बुलाकर बीएल संतोष आगे के एजेंडा पर बात करना चाहते थे, पर कई प्रवक्ता लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर पोस्टमार्टम करने लगे. सांसद रहे एक प्रवक्ता ने दलितों का बीजेपी से किनारा करने का मुद्दा छेड़ दिया. उन्होंने कहा कि मायावती को छोड़कर दलितों के एक बड़े तबके ने बीजेपी का साथ दिया था. 2014 और 2019 के चुनाव में इनका वोट मिला. पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में भी दलित समाज ने वोट किया, लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ कि हमें वोट नहीं मिला.

ये कहने वाले प्रवक्ता कभी मायावती के करीबी नेता थे. बीएसपी में राज्य सभा सांसद रहे, लेकिन अब वे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता है. उन्होंने कहा दलितों को लग रहा है कि उनकी अनदेखी हो रही है. दलितों का मुंह मोड़ना पार्टी के लिए घातक हो सकता है. फिर उन्हें समझाया गया कि इस बैठक में प्रवक्ता अपना काम और बेहतर कैसे करें, इस पर बात होनी चाहिए.

सरकार के कामकाज को बेहतर तरीके से पेश करने पर जोर
बीजेपी प्रवक्ताओं के साथ बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार के कामकाज को बेहतर तरीके से कैसे पेश करें, इस बात पर भी मंथन हुआ कि विपक्ष के नैरेटिव का मुकाबला कैसे करें? सभी प्रवक्ताओं ने माना कि संविधान और आरक्षण खत्म करने के प्रोपेगेंडा का जवाब वे नहीं दे पाए. इसी दौरान पार्टी के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने यूथ की समस्याओं का मुद्दा उठा दिया.

बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा
उन्होंने कहा कि नौजवान धीरे-धीरे हमारे खिलाफ हो रहे हैं. बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. हमें सरकारी नौकरी और रोजगार पर कुछ करना पड़ेगा. बी एल संतोष सभी प्रवक्ताओं की बात को नोट करते रहे. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor