Mahalaxmi is enthroned at Daphne residence, worship is being done with great pomp and show.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित आमवाले बाबा इलाके में पंडित श्रीकांत डाफने के निज निवास पर महालक्ष्मी जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर मनमोहक झांकी सजाई गई है जो आकर्षण का केंद्र लग रही है । पंडित श्रीकांत डाफने ने बताया गणेश उत्सव के दौरान महालक्ष्मी की स्थापना कर विधिविधान से पूजा अर्चना की जाती है ।

यों प्रचलन में तो ‘लक्ष्मी’ शब्द सम्पत्ति के लिए प्रयुक्त होता है, पर वस्तुतः वह चेतना का एक गुण है, जिसके आधार पर निरुपयोगी वस्तुओं को भी उपयोगी बनाया जा सकता है। मात्रा में स्वल्प होते हुए भी उनका भरपूर लाभ सत्प्रयोजनों के लिए उठा लेना एक विशिष्ट कला है। वह जिसे आती है उसे लक्ष्मीवान्, श्रीमान् कहते हैं। शेष अमीर लोगों को धनवान् भर कहा जाता है। गायत्री की एक किरण लक्ष्मी भी है। जो इसे प्राप्त करता है, उसे स्वल्प साधनों में भी अथर् उपयोग की कला आने के कारण सदा सुसम्पन्नों जैसी प्रसन्नता बनी रहती है।









