November 21, 2024

विधायक डाॅ. पण्डाग्रे ने दिलाई स्वच्छता की शपथ।

0
MLA Dr. Pandagre administered the oath of cleanliness.

MLA Dr. Pandagre administered the oath of cleanliness.

  • स्वच्छता ही सेवाअभियानअन्तर्गत स्वच्छता प्रेरको द्वारा विधायक का किया तुलादान।
  • स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन माॅ रेणुका धाम छावल में आयोजित किया गया।

MLA Dr. Pandagre administered the oath of cleanliness.

हरिप्रसाद गोहे 

आमला । माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से समुचे राष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है, ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 2024 दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक पुरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विविध स्वच्छता की गतिविधियाॅ प्रशासन एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत आमला अन्तर्गत म.प्र. पर्यटन स्थल में शामिल माॅ रेणुका धाम ग्राम छावल में जनपद पंचायत आमला स्वच्छ भारत मिशन की टीम स्वच्छता प्रेरक एवं अन्य ग्रामीणजनों के सहयोग से माॅ रेणुका परिसर ग्राम छावल में साफ-सफाई एवं श्रमदान का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात माननीय क्षेत्रीय विधायक डाॅ. योगेश पण्डाग्रे का भव्य तुलादान कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पण्डाग्रे द्वारा उपस्थित विशाल जनसमुदाय के साथ स्वच्छता संवाद स्थापित करते हुये। ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया कि, दिनांक 02 अक्टूबर 2014 से माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत में विशेष रूप से स्वच्छता की चिंता की गई और स्वच्छता को स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता अपनाने पर बल देने का कार्य किया गया । जिसके तहत आज गाॅव-गाॅव, शहर-शहर में स्वच्छता की बेहतर स्थिति परिलक्षित हो रही है। विधायक जी ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील करते हुये, कहाॅ कि स्वच्छता की शुरूवात सभी को अपने-अपने गांव गली आस-पास के परिवेश को साफ-सुथरा रखकर करना चाहिए। 

इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गणेश यादव जनपद पंचायत आमला द्वारा स्वच्छता संवाद करते हुये कहाॅ कि, स्वच्छता स्वभाव से संस्कार तक बननी चाहिए उदाहरण दिया कि, आज इंदौर शहर में चार-पांच साल के बच्चे की आदत भी बन गई है कि, सुखा कचरा व गीला कचरा को दो अलग-अलग डस्टबिन में डालना है, यह आदत उनके संस्कार मे आ चुके है, इसी लिये इंदौर शहर भारत में लगातार स्वच्छता में प्रथम स्थान पर बने हुये है। इस कार्यक्रम में विधायक जी द्वारा समस्त जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

MLA Dr. Pandagre administered the oath of cleanliness.

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक डाॅ. योगेश पण्डाग्रे, जनपद अध्यक्ष  गणेश यादव, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमति देवकी हरि यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला, संजीत श्रीवास्तव, विमल बछले, ब्लाक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्राम पंचायत छावल के सरपंच  राजू कापसे, सरपंच संघ के अध्यक्ष सुखराम उईके, सरपंच संघ उपाध्यक्ष  मनोज रहडवे, वरिष्ठ प्रेरक  लखन यादव,  शेखर पण्डाग्र्रे,  हरि मोहबे, हरि नारायण चैरसिया, श्रीमति गायत्री खातरकर, श्रीमति कंचन, श्रीमति अनिता मोहबे, श्रीमति रंजनी सोनी, एवं अन्य समस्त स्वच्छता प्रेरक ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor