मेहरा समाज संगठन मुलताई की ब्लाक स्तरीय समिति का हुआ गठन ।

प्रथम नगर आगमन पर जिला अध्यक्ष का किया सामाजिक सम्मान ।
Block level committee of Mehra community organization Multai was formed.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मेहरा समाज संगठन जिला बैतूल की जिला, बैतूल की ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन मुलताई में किया गया। बैठक का शुभारंभ बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेहरा समाज संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी के प्रथम बार नगर आगमन पर सामाजिक बंधुओ के द्वारा उनका सामाजिक सम्मान भव्य रूप से किया गया। तत्पश्चात मेहरा समाज संगठन जिला बैतूल इकाई का विस्तार करते हुए ब्लाक कार्यकारिणी मुलताई के ब्लॉक अध्यक्ष श्री हरेंद्र उपराले, एवं प्रभातपट्टन ब्लॉक अअध्यक्ष श्री दौलत बिहारे, जी को नियुक्त किया गया। वहीं महीला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मुलताई श्रीमती संगीता पीपरदे को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओ के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्री संतु सूर्यवंशी जी प्रदेश प्रवक्ता श्री छन्नू बेले प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष श्री जी सी पूर्वे प्रदेश संरक्षक श्री आई पी पारदे उपाध्यक्ष श्री भुतासिंह बड़ोदिया जी, सचिव श्री जगदीश कोगे जी कोषाध्यक्ष श्री गोपाल बिहारे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता बिसोने, ब्लॉक अध्यक्ष भेसदेही श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी महासचिव श्री रंजीत बेले युवा प्रकोष्ठ सचिव श्री गंगाराम घुडाले शिक्षा प्रकोष्ठ श्री चंद्रभान बदौड़े किसान प्रकोष्ठ श्री रामलाल पंडोले ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही श्री चौलाराम अठोले सहसचिव विनोद बिसौने बृजेश दीपक नागले कैलाश बेले चंद्रकला बेलकर कमला कर चले सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।