November 21, 2024

स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई अजमीढ़ देव महाराज की जयंती ।

0

The goldsmith community celebrated the birth anniversary of Ajmidh Dev Maharaj with great pomp.

शोभायात्रा निकाल किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ।

हरिप्रसाद गोहे 

आमला। समाज के आराध्य महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती गुरुवार स्वर्णकार समाज आमला द्वारा धूमधाम एवं हर्षउल्लास से मनाई गई। इस मौके पर संगठन के बैनरतले नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का नगर वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा पर की गई फूलो की वर्षा, मधुर संगीत पर बजते बैंड बाजो की धुन मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । प्राप्त जानकारी अनुसार 

स्वर्णकार समाज द्वारा रविवार को एकता का परिचय देते हुए शहर के के.सोनी स्कूल से भव्य शोभायात्रा निकाली,जो कि शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए रतेड़ा रोड स्थित दादाजी दयालु लॉन पहुंची। शोभा यात्रा में सामाजिक बन्धु पूरी तरह पंक्तिबद्ध चल रहे थे, ड्रेसकोड का भी विशेष ध्यान रखा गया, समाज की महिलाएं पीले रंग के परिधान में एवं पुरुष श्वेत परिधान में थे, वहीं अंधारिया से आई बेंड पार्टी ने मधुर धार्मिक संगीत व धुनों से सबका ध्यान आकर्षित किया। गौरतलब हो की आजकल शोभायात्राओ,चल समारोह व जुलुसो में उपयोग होने वाली पन्नियों व कागज की कतरनों से परहेज किया गया, पन्नियों की कतरन की जगह फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग शोभायात्रा में किया गया, ज्ञात हो कि आमला के सफाईकर्मी भाइयों द्वारा विगत दिनों पन्नियों की इन कतरनों का उपयोग बंद करने के लिए एसडीएम आमला को ज्ञापन सौंपा था,ये कतरन सफाई कार्यो में भी बाधक है एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक भी, प्रशासन ने भले इस पर निर्णय नही लिया,परन्तु स्वर्णकार समाज द्वारा सफाईकर्मी भाइयों की भावना का सम्मान करते हुए इन कतरनों की जगह फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग शोभायात्रा में किया। शोभायात्रा में बग्घी में विराजे अजमीढ़जी का प्रतिरूप सबसे ज्यादा लोगो को मोह रहा था।

दादाजी लॉन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चो द्वारा विभिन्न धार्मिक गीतों पर नृत्य व अन्य प्रस्तुति दी गई, स्वर्णकार समाज आमला के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने जानकारी दी कि स्वर्णकार समाज का प्रत्येक सदस्य महाराज अजमीढ़जी का सैनिक बनकर मानवसेवा व धार्मिक मूल्यों की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है, और हम सिर्फ स्वर्णकार समाज के लिए ही नही  बल्कि पूरी मानव जाति की सेवा के लिए संकल्पित है,यही भाव हमने महाराज अजमीढ़ देव जी से सीखा है। लोकेश सोनी द्वारा बताया गया कि आजकल के धार्मिक आयोजनों में जिस तरह फूहड़ व फिल्मी गीतों का समावेश होने लगा वो बहुत गलत है, स्वर्णकार समाज द्वारा शोभायात्रा एवं नृत्य कार्यक्रम में फिल्मी गीतों की बंदिश रखी गई थी,एवं केवल धार्मिक गीतों को जगह दी गई। दादाजी लॉन में आयोजित इस भव्य आयोजन में बैतूल,मुलताई, सारणी, आठनेर मोरखा के साथ पूरे जिले से आये सामाजिक बन्धुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज  की उन्हें भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी पहुँचे एवं अजमीढ़जी की पूजा अर्चना की,इस अवसर पर स्वर्णकार समाज की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, विधायक महोदय ने स्वर्णकार समाज को भरोसा दिलाया कि समाज के हित मे जो भी अपेक्षा मुझसे की जाएगी उससे पूर्ण करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। कार्यक्रम में आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना का भी शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया। वहीं स्वर्णकार समाज के वयोवृद्ध सदस्यों का सम्मान भी इस कार्यक्रम में कर उनसे आशीर्वाद लिया गया।स्वरूचि भोज के साथ इस विशेष कार्यक्रम का समापन हुआ, हालांकि बारिश ने आयोजन में खलल डालने की बहुत कोशिश की,पर सामाजिक बन्धुओ के उत्साह के आगे बारिश भी बेअसर नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor