दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज, केजरीवाल ने किया संजीवनी योजना का एलान
There will be free treatment for elderly people above 60 years of age in Delhi, Kejriwal announced Sanjeevani scheme.
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने का एलान किया है।
इस योजना के तहत दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का नि:शुल्क उपचार दिया जाएगा। केजरीवाल ने एलान किया कि उनके उपचार का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
महिलाओं के लिए भी किया था बड़ा एलान
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद दिल्ली की हर महिला के खाते में 2100 रुपये भेजे जाएंगे।
- केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा एलान किया।
- केजरीवाल ने संजीवनी योजना को शुरू करने की घोषणा की।
- इस योजना के शुरू होने से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा लाभ।