विद्यालय के छात्र निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे है, “प्राचार्य अनुराग मालवीय”
The students of the school are continuously representing at the national level, “Principal Anurag Malviya”
- पैराडाइज के छात्र मोहित राष्ट्रीय व्हालीबाल में भाग लेने साथियों के साथ तेलंगाना हुए रवाना ।
- प्रतियोगिता में जिले से भी छात्र सामिल ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। स्थानीय पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल आमला के छात्र मोहित ठाकरे ने व्हालीबालल खेल में विद्यालय का नाम रोशन किया । गौरतलब हो की राष्ट्रीय वॉलीबॉल विद्यालय प्रतियोगिता हेतु छात्र मोहित अपने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ तेलगाना के लिए रवाना हुए। छात्र के साथ नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, इंदौर, भोपाल संभाग के छात्र अपने कोच फिरोज लोधी, सहायक कोच अजय बड़ोनिया को राजगढ़ से ट्रेनिंग के पश्चात लेकर रवाना हुए।
उल्लेखनीय है की विद्यालयीन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता तेलंगाना राज्य के कोशडी में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित हो रही है । जिसमें बैतूल जिले से दो छात्रों का चयन हुआ है । जिसमें पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र मोहित ठाकरे पिता श्री साहेबराव ठाकरे भी सम्मिलित है । छात्र की सफलता पर विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री के पी सिक्केवाल, महेश देशमुख, संतोष पांसे, राजेश नागले, प्रवीण दिग्गडे, सुनील करारे, अभिकेश सतानकर अमन खान, रोहन चौहान ने बधाई दी है, व छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । साथ ही सभी ने विद्यालय के खेल शिक्षक श्री संदीप देवडे एवं आशीष मकोड़े की सराहना की है । पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य ने बताया की विगत वर्ष भी गगन रहड़वे पिता श्री प्रहलाद रहड़वे ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था । विद्यालय के छात्र निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे है ।