जुआ फड़ पर छापा, 5 आरोपी गिरफ्तार आमला पुलिस ने की कार्यवाही ।
Gambling raid raided, 5 accused arrested, Amla police took action.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार जिले में जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आमला पुलिस ने एसडीओपी बैतूल श्री मयंक तिवारी और अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम हसलपुर में जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 09.01.2025 को करीबन 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर आमला पुलिस ने हसलपुर डेम के पास छापा मारा। छापे के दौरान जुआ फड़ से कुल 5 आरोपी ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया ।
जिनसे नकदी: ₹9,600/-,ताश की गड्डियाँ: 1 जप्त किया गया पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, उनि नितिन पटेल, प्रआर 210 विकास वर्मा, आरक्षक 452 विवेक , 641 पलक सोलकी,576 कन्हैया रघुवंशी की विशेष भूमिका रही। सामाजिक बुराई के इस खेल पर पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है:
“जुआ एक सामाजिक बुराई है, जो अपराध और पारिवारिक विवादों को बढ़ावा देती है। बैतूल पुलिस जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”