सोशल मिडिया के योद्धा ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत

Social media warriors welcomed the newly appointed district president
हरिप्रसाद गोहे
आमला/बैतूल। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार का आज जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन पहुंचकर जिले के सोशल मीडिया योद्धा ने तिलक लगाकर व भाजपा के अंग वस्त्र भेंट कर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का स्वागत किया इस दौरान सोशल मीडिया योद्धा प्रमुख मनीष मिसर ने कहा कि यह संचार का एक बहुत अच्छा माध्यम है। यह द्रुत गति से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, जिसमें हर क्षेत्र की खबरें होती हैं, को समाहित किए होता है।

सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है।मनीष मिसर,कमलेश राठौर,पवन राठौर,रवि सोनी,कुणाल शर्मा, विजय खंडेलवाल,ज्योति यदुवंशी,वंदना देशमुख,मीना राठौर ,रानी राठौर ,पूनम पवार,पूजा मिश्रा,वन्दना बारस्कर,पिंकी पाल सहित सोशल मीडिया योद्धा उपस्थित थे, अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने सोशल मीडिया योद्धा का स्वागत के लिए आभार जताया,