मां वैष्णवी धाम तिरनघाट में देवी भागवत महापुराण का हो रहा आयोजन
Devi Bhagwat Mahapuran is being organized at Maa Vaishno Dham Kiran Ghat.
- बुधवार महा भंडारा एवं डंडार प्रतियोगिता के साथ होंगा समापन ।
- कथा सुनने उमड़ रहा सैलाब, लगातार दूसरे वर्ष हो रहा आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर सहित अंचल के विभिन्न देवीधामो में नवरात्रि की धूम है । अयोजन को लेकर सभी देवीधामों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन आयोजित किए जा रहे है।
इधर ब्लाक मुख्यालय से सटे ग्राम बरंगवाडी स्थित मां वैष्णवी देवीधाम तिरनघाट में दिनांक 09 अप्रैल 2024 से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन बाबा बारंगदेव की तपोधरा में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा हे ।
जहां देवी भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन पहुंच रहे हे। प्राप्त जानकारी अनुसार संगीतमय देवी भागवत महा पुराण का वाचन स्थानीय कथा वाचक व्यास महेश महाराज के मुखारबिंद से श्रवण कराया जा रहा हैं ।
क्था का आयोजन तिरंनघाट परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी के सौजन्य से किया जा रहा है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक महेश साहू, किशोरी राठौर, दादा शिवपाल सिंह ठाकुर, दिलीप सागरे, अभिमन्यु सोनपुरे ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से बुधवार दिनांक 17/4/2024 को भागवत कथा समापन अवसर, पर आयोजित विशाल भंडारे एवं डंडार प्रतियोगिता में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।
मंगलवार कथा समाप्ति उपरांत आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे ।