महापौर, नगर निगम जलप्रदाय विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये व्यापक व्यवथाए करने के निर्देश
The Mayor issued directives to officials during the municipal corporation water supply department meeting to implement comprehensive practices.
विशेष संवाददाता
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी शहर विकास एवं जनहित के लिये बेहद सक्रिय है। वे नगर की आमजनता के लिये गर्मी में होने वाले पेयजल संकट से निपटने को लेकर अभी से तैयारी में जुट गयी है।
इसके लिए महापौर ने प्लानिंग बनाकर अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देश दिये कि अभी से अलर्ट हो जाये और जलसंकट से निपटने के लिये रूपरेखा बनाये।
महापौर ने आज जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में महापौर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से व्यवस्था से संबंधित सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये।
महापौर ने ओ एण्ड एम के संबंध में ठेकेदार को पाइप लाइनों के लीकेज सुधार कर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि सार्वजनिक नलों में टोटियॉ लगाई जाये। खराब टोंटियों को बदला जाए वा अनावश्यक बहते जल को रोकने के प्रबंध किए जाएं।
बैठक में महापौर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बैराज व खदानों में पानी की स्थिति का आंकलन किया जाये। प्रत्येक वार्ड में पेयजल आपूर्ति के स्त्रोतों क्या है इस बात की जानकारी भी एकत्र करें। पेयजलापूर्ति के लिये पानी के टैंकरों के लिए टेंडर काल कर तैयारी रखे। गत वर्ष नगर निगम सीमा क्षेत्र में बोरिंग से संबंधित जानकारी वस्तुगत स्थिति का मौके पर मुआयना किया जाये। जहाँ बोरिंग शेष रह गई है वहां बोरिंग में मोटर पंप मशीने फिट करके चालू की जाये। कितने हाई डेंट इस वर्ष बनें और अब तक कितने हाई डेंट हो गये इसकी जानकारी भी समय रहते तैयार कर अवगत कराएं।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि बोरिंग प्वाइंट से अभी तक कितने कनेक्शन किये गये और कहॉ तक हुये इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करें। महापौर ने कहा कि बैराज गेट में को दुरूस्त कर व्यवस्थित किया जाये।
टंकियों में (ओव्हर हैड टेंक) की स्थिति का शीघ्र आंकलन किया जाये, तथा सामग्री की स्थिति का पता किया जाये। उन्होंने यह भी जानकारी अधिकारियों से मांगी की कोई टेंडर लंबित तो नहीं है।
महापौर ने जलप्रदाय की बैठक में कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से प्लानिंग कर तैयारी करना जरूरी है। महापौर ने कहा कि जो भी समस्याऐं हो अभी से तैयारी रखे, गर्मी के मौसम में नगर की आमजनता को पेयजलापूर्ति में परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी सुधीर मिश्रा, मिर्दुल श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।