लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में मेडिकल (नीट )एवं इंजीनियरिंग (आई.आई.टी,जे.ई.ई) परीक्षा की तैयारी के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।

Life Career Senior Secondary CBSE School organized
Life Career Senior Secondary CBSE School organized a seminar for preparation of Medical (NEET) and Engineering (IIT, JEE) exams.
- आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रख्यात कॅरियर काउंसलर एवं मोटीवेटर जीन थॉमस जाॅन ने विद्यार्थियों को संबोधित कर पालकों से वार्तालाप किया।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में सेमिनार बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजित किया गया इस सेमिनार के मुख्य अतिथि जीन थॉमस जॉन, विशिष्ट अतिथि मनीष विश्वकर्मा ,निलेश पाटणकर , संकेत बंजारे , संचालक शाहिद बेग ,यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी एवं शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि जीन थॉमस जॉन ने बताया कि नीट, इंजीनियरिंग की कोचिंग क्लासेस अब आमला में भी संचालित की जाएगी। मेडिकल (नीट) एवं इंजीनियरिंग (आई.आई.टी .,जे. ई.ई. )के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा गौरतलब है कि उक्त परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को कोटा भोपाल इंदौर नागपुर आदि शहरों मैं जाना पड़ता था इसमें अत्यधिक आर्थिक वय भी होता है इस अवसर पर भारत वर्ष में संचालित आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलर एवं मोटीवेटर जीन थॉमस जॉन ने विद्यार्थियों को संबोधित कर सफलता के सूत्र बताए एवं पालको से वार्तालाप कर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला ।ज्ञात हो कि आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा अब आमला में भी कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की कोचिंग दी जाएगी ।जिसमें आमला तहसील के सभी स्कूलों के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सोनिका जोशी ने किया तथा स्कूल के संचालक शाहिद बेग ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।