मुरैना ! विकास विरोधी कांग्रेस देश की बड़ी समस्या है ; पीएम मोदी

Morena! Anti-development Congress is a big problem of the country; PM Modi
प्रधानमंत्री मुरैना पुलिस मैदान में बनाए गए मंच पर पहुंच गए है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को देश की समस्या बताया।
- पुलिस परेड ग्राउंड पर मोदी की सभा के लिए मंच से लेकर आमजन के बैठने के लिए व्यवस्थाएं पूरी।
- मुरैना शहर में 4 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध
- हैलीपेड से सभा स्थल तक वीआइपी रोड पर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षित किया गया है।
मुरैना । मुरैना में पीएम मोदी ने कहा विकास विरोधी कांग्रेस देश की बडी समस्या है। इसलिए इसे दूर करना हैा मुरैना में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है। आपका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं, मुरैना आज भी अपने संकल्प से डिगा है और न कभी डिगेगा। मुरैना ने मन बना लिया है। फिर एक बार मोदी सरकार। एमपी के लोग जानते हैं।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा एमपी के लोग जानते हैं. कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो उससे दूर ही रहते हैं। चंबल के लोग कांग्रेस का दौर कैसे भूल सकते हैं… खराब कानून व्यवस्था बना दी थी। कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल कर दिया था। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में.. चंबल.. पार्वती.. कालीसिंध नदी परियोजना से पानी समाप्त कर दिया… ग्वालियर श्योपुर रेलवे ट्रैक… ग्वालियर को मजबूत किया गया है। भाजपा के लिए देश एवं कांग्रेस के अपना परिवार ही सबकुछ है।