हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का हुआ समापन
Our toilet, our respect campaign concluded.
- दिलाई स्वक्षता की सपथ, अंचल के विभिन्न ग्रामों में किए विविध आयोजन,हितग्राहियों को किया पुरुस्कृत ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की मनसा अनुसार स्वक्ष भारत मिशन अभियान को ग्रामीण जनों तक पहुंचाने हेतु 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक कार्यालय जनपद पंचायत आमला के बैनरतले क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान अंतर्गत विभिन्न तरह की गतिविधियों की गई जिसमें ग्रामों में स्वच्छ सुंदर शौचालय निर्माण की प्रतियोगिता एवं अन्य संस्थागत शौचायलयों की साफ सफाई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य हाथ धुलाई स्वच्छता रैली आदि कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
आयोजित अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना साथ ही इस अभियान में जिन हितग्राहियों द्वारा स्वयं के खर्चे से अच्छे शौचालय ,सुंदर शौचालय का निर्माण कराया गया उनको जिला स्तर पर पुरस्कृत करने हेतु कार्य योजना में शामिल किया गया । अभियान का समापन मंगलवार मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर 2024 कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें जनपद स्तर पर प्रेस वार्ता कर उक्त अभियान की गतिविधियों से जन समुदाय को अवगत कराया गया। इस मौके पर खंड पंचायत अधिकारी संजय सावरकर, ब्लाक समनवयक स्वक्ष भारत मिशन विमल बचले द्वारा उपस्थित जनों को स्वक्षता की सपथ दिलाई गई ।