पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर चोरों को पकड़ा
Police caught two vicious thieves who were absconding
ग्वालियर ! बहोड़ापुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद किया है दोनों चोर टीपी नगर की पार्किग नम्बर-5 हनुमान मंदिर के पास बैठे हुये थे !
और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम यहां पहुंचाई गई थी इस दौरान पुलिस टीम को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हेे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो बदमाश इमाम बाडा शंकरपुर एवं नौगांव कम्पू का रहने वाला था । पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर किशनबाग कॉलोनी स्थित गोदाम से जनरेटर व डीजे की पेटियां चोरी की थी । पकडे गये दोनों चोरों की निशादेही पर उनके घर से चोरी का 1 जनरेटर, 1 डीजे और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह माल 21.10.2023 को फरियादी साहब मोहम्मद के किशनबाग कॉलोनी स्थित मकान से चोरी हुआ था.
” निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर