ह्यूमन चैन बनाकर दिया स्वच्छता का सन्देश, स्कूली बच्चों ने मानव श्रंखला बना ली स्वक्षता की शपथ।

school children took the oath of cleanliness by forming a human chain.
- मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
The message of cleanliness was given by forming a human chain, school children took the oath of cleanliness by forming a human chain.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। शासन के निर्देशानुसार जिले भर की समस्त नगर पालिकाओं में स्वक्षता ही सेवा अभियान अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक करने स्वक्षता का संदेश नगर पालिका टीम द्वारा दिया जा रहा है

वहीं स्कूली बच्चों द्वारा भी अभियान को सफल बनाने सहयोग किया जा रहा है। स्वक्षता अभियान को सफल बना शहर को नबर एक रैंकिंग में लाने नपा प्रभारी उल्लास जोशी को आवश्यक दिशा निर्देश दे शहर मे अभियान अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं
वहीं विभिन्न माध्यमों से भी स्वक्षता अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नपा आमला के स्वक्षता प्रभारी उल्लास जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गुरुवार विभिन्न स्कूलों के छात्र ,छात्रओ द्वारा हयूमन चैन द्वारा स्वच्छता का सन्देश दिया साथ ही नपा अधिकारी वीरेंद्र तिवारी जी द्वारा निर्देश दिए गए, स्वच्छता प्रभारी उल्लास जोशी जी की देखरेख में शासन के आर्देशानुसार चल रही गतिविधीओ में आज छात्र, युवा व जनप्रतिनिधि की भागीदारी के साथ स्वच्छता का संदेश दिया गया। लाइफ कैरियर स्कूल, यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्कूल और शास. गर्ल स्कूल के बच्चो के साथ मानव श्रंखला ( ह्यूमन चैन) बनाकर स्वच्छता की शपथ ली गई, ऐसी गतिविधियों से नई पीढ़ी के बच्चों में नए भारत को स्वच्छ भारत बनाने में अपने योगदान देने की इच्छा दिखाई देती है !