September 11, 2024

आईएएस रानी बाटड बनी मैहर की पहली कलेक्टर।

0

#image_title

भोपाल। सतना जिले से अलग कर बनाये गए मैहर जिले के कलेक्टर की घोषणा कर दी गई है। माँ शारदा की नगरी मैहर की बागडोर महिला आईएएस अधिकारी के हांथो में थमाई गई है।

मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी किए गए आदेश में अपर आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग शहडोल के पद पर पदस्थ आईएएस अधिकारी श्रीमती रानी बाटड (Rani Batad IAS) को मैहर कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही नए जिले के लिए पहले पुलिस अधीक्षक के नाम पर भी विचार चल रहा है और कभी भी पुलिस अधीक्षक का नाम घोषित किया जा सकता है खबर लिखे जाने तक मैहर जिले के पहले पुलिस अधीक्षक के नाम पर मोहर नहीं लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़