दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश शहर में लगा कचरे का ढेर।
कटनी । स्वच्छता का संदेश देने की होड़ लगी हुई है और फोटो खिंचवाई जा रही हैं और पूरे शहर में कचरा का ढेर लगा हुआ है गली गली चौराहा चौराहा में गदगी फैली है सफाई कर्मियो की हड़ताल के कारण पिछले पांच दिनों से शहर में कचरा फैला हुआ है। पांच दिनों से शहर की सड़कों में झाड़ू नहीं लगी है। शहर की लगभग सभी सड़कों मंे कचरा फैला हुआ है।
गौरतलब है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिन मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं कि उसमें नगर निगम, नगर परिषदों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर स्थायी भर्ती करने, सफाई कर्मचारियों को सेवाकाल में रहते हुए मेडिकल के आधार पर स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति लेकर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सफाईदार या योग्यता अनुसार नियुक्ति दिए जाने, नगर निगम, नगर परिषदों में सफाई कामगार के पद से रोस्टर प्रणाली को मुक्त कर नियम में शिथिलिता किए जाने, सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत है, उन्हें पद के नाम साथ सामान पद, सामान वेतन का लाभ दिए जाने, सफाई कर्मचारियों कि सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने, दैनिक वेतन भोगी, संविदा और अंशकालीन सफाई कामगारों को नियमित किए जाने, आदर्श कार्मिक संरचना लागू किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।