LATEST NEWS

मुख्यमंत्री से स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात।

The delegation of State Working Journalists Union Chhattisgarh had a courtesy meeting with the Chief Minister. विशेष संवाददाता रायपुर रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्य अतिथि गृह पहुना में स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री साय को  पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती अनुपम मिश्र की प्रसिद्ध कृति ”आज भी खरे हैं तालाब” नामक पुस्तिका भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में  स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पूर्णचंद रथ, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तंबोली आजाद और हरिमोहन तिवारी मौजूद थे।

गणतंत्र-दिवस परेड में कर्तव्यपथ पर शामिल होगी छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद की झांकी।

The tableau of Chhattisgarh’s Adim Jan Sansad will be included on the duty path in the Republic Day Parade. विशेष संवाददाता रायपुर रायपुर। देश के 28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी “बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार” को इस साल नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र-दिवस परेड के लिए चयनित कर लिया गया है। नई-दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड के लिए 28 में से 16 राज्यों का चयन किया गया है। झांकी का अनूठा विषय और डिजाइन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति को रिझाने में कामयाब रहा। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने राज्य को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी है, उन्होंने इसे प्रदेश के लिए एक बड़ा अवसर बताया है। छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम ‘भारत लोकतंत्र की जननी’ पर आधारित है। यह झांकी जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है। इस झांकी में केंद्रीय विषय “आदिम जन-संसद” के अंतर्गत जगदलपुर के मुरिया दरबार और उसके उद्गम-सूत्र लिमऊ-राजा को दर्शाया गया है। मुरिया दरबार विश्व-प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की एक परंपरा है,  जो 600 सालों से चली आ रही है। इस परंपरा के उद्गम के सूत्र कोंडागांव जिले के बड़े-डोंगर के लिमऊ-राजा नामक स्थान पर मिलते हैं। इस स्थान से जुड़ी लोककथा के अनुसार आदिम-काल में जब कोई राजा नहीं था, तब आदिम-समाज एक नीबू को राजा का प्रतीक मानकर आपस में ही निर्णय ले लिया करता था। झांकी की थीम व डिजाइन स्थानीय स्तर पर वृहद अन्वेषण और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार की गई। इस विषय वस्तु पर आधारित झांकी को पांच चरणों की कठिन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है। रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सामने थीम और डिजाइन के चयन के बाद झांकी का थ्रीडी मॉडल प्रस्तुत किया गया। अंत में संगीत चयन के साथ ही झांकी को अंतिम स्वीकृति मिल गई। झांकी की थीम और डिजाइन ने चयनकर्ताओं को खासा आकर्षित किया। परेड में शामिल होने वाली झांकियों के लिए सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय मंत्रालय और विभागों से रक्षा मंत्रालय प्रस्ताव मांगता है। इन प्रस्तावों का मूल्यांकन किया जाता है। झांकियों के चयन के लिए विशेषज्ञ समिति के साथ विभिन्न चरणों में कई बैठकें होती हैं। कमेटी में कला, संस्कृति, चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वास्तुकला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्ति, कोरियोग्राफर आदि शामिल रहते हैं। विशेषज्ञ समिति थीम के आधार पर प्रस्तावों की जांच करती है। सिफारिशें करने से पहले कमेटी द्वारा अवधारणा, डिजाइन और इसके दृश्य प्रभाव पर ध्यान दिया जाता है।

“महेंद्र तिवारी निवासी जिला अमेठी अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश महासचिव बने दिल्ली”||

Mahendra Tiwari, a resident of Amethi district, has been appointed as the State General Secretary of the All India Panchayat Parishad in Delhi. महेंद्र तिवारी निवासी जिला अमेठी अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश महासचिव बने दिल्ली5 जनवरी 2024 अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ठाकुर गवेंद्र सिंह एडवोकेट ने समाजसेवी जनप्रिय प्रभावशाली प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री महेंद्र तिवारी निवासी ग्राम जुरियापुर गौरीगंज जिला अमेठी को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के शीर्ष नेतृत्व की सहमति से उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है । गवेंद्र सिंह ने कहा महेन्द्र तिवारी बहुत ही जुझारू संघर्षशील लोकप्रिय व्यक्ति हैं और समाज सेवा में निरंतर लगे रहते हैं तथा ग्रामीण परिवेश से जुड़े हुए इनके पदाधिकारी बनने से उत्तर प्रदेश में संगठन मजबूत होगा। महान पुरुष महात्मा गांधी लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं बलवंत राय मेहता जीके ग्राम स्वराज के सपने को सरकार करने में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को सशक्त मजबूत करने में पंचायत परिषद को अपना योगदान देंगे||

राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

Distribution of departments to the ministers of Rajasthan government राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा: गृह विभाग सीएम भजनलाल के पास, दीया को वित्त, बैरवा को परिवहन; किरोड़ीलाल ग्रामीण विकास मंत्री राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त के साथ छह विभाग दिए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ चार विभागों का जिम्मा सौंपा गया हैं। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया हैं। मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास रहेगी। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया हैं। दरअसल, 30 दिसंबर शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद से विभाग के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी।

प्रदेश में तबादले का दौर जारी इसी कड़ी में इंदौर और भोपाल कलेक्टर का तबादला

Round of transfers continues in the state, in this series Indore and Bhopal Collector transferred आशीष सिंह इंदौर और कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल कलेक्‍टर बनाए गए भोपाल ! मप्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।भोपाल। मप्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। आशीष सिंह को इंदौर कलेक्‍टर बनाया गया है। इंदौर कलेक्‍टर इलैया राजा टी को अब मध्‍य प्रदेश पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक बना दिया गया है। आशीष सिंह इससे पहले भोपाल कलेक्‍टर थे। भोपाल कलेक्‍टर का दायित्‍व अब कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपा गया है। वे इससे पहले मध्‍य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक थे।

एक पति को लेकर दो पत्नियां में हुआ विवाद

Dispute between two wives over one husband ग्वालियर ! एक पति को लेकर दो पत्नियां में हुआ विवाद। दोनो पत्नियां विवाद कर बता रही अपना अपना पति। एक पत्नी ने पति का कोलार पकड़ कर बोल रही 4 सालो से रह रही है उसके साथ। दिन में उसके साथ और रात को दूसरी महिला के साथ रहता है पति। दोनो पत्नियां पति लेकर थाने पहुंची। दोनो पत्नी के विवाद का वीडियो हुआ वायरल। पडाव थाना क्षेत्र के जल विहार रोड का है वायरल वीडियो।

कांग्रेस सोशल मीडिया टीम की बैठक रविवार को

Congress social media team meeting on Sunday पीसीसी चीफ करेंगे सभी लोकसभा, विधानसभा और जिला प्रभारियों से संवाद भोपाल ! लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब सोशल मीडिया पर फोकस करेगी। सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस बीजेपी के संकल्प पत्र को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी और उसे पूरे नहीं करने पर सरकार को घेरेगी। इसके साथ ही कांग्रेस अपनी रणनीति के जरिए सोशल मीडिया से संगठन को मजबूत करने की भी तैयारी कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर के सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक रविवार को बुलाई है। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव बारोलिया ने कहा है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक 7 जनवरी 2024, रविवार को सुबह 10:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में बुलाई गई है। बैठक में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश, लोकसभा, ज़िला एवं विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है। इस प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विशेष तौर पर शामिल होंगे व सोशल मीडिया विभाग की आगामी कार्ययोजना पर आप सभी से चर्चा करेंगे। उधर सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में करारी हार से उबरने के लिए सभी को साथ लेने की कोशिश कर रही है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सभी वरिष्ठ नेताओं से मेल मुलाकात करने का काम कर रहे हैं। साथ ही संभागीय दौरे कर बैठकें भी शुरू कर दी हैं। इन बैठकों में पार्टी जनता के जनादेश के स्वीकार करने के साथ आगामी चुनाव में पूरी ताकत से बीजेपी को घेरने का काम करने के लिए कहा जा रहा है ताकि जनता के बीच खोए हुए विश्वास को हासिल किया जा सके। खासतौर पर जनहित के मामलों के त्वरित और गंभीरता से उठाने के लिए पार्टी संगठन तत्पर है और सोशल मीडिया की भूमिका इसमें सबसे अधिक है क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से ही सरकार की कमजोरियों की जानकारी मिलेंगी और उसे जनता के पास तक पहुंचाया जा सकेगा।

शाहजहांपुर के BJP विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

Shahjahanpur BJP MLA Manvendra Singh passes away, breathed his last in Delhi hospital शाहजहांपुर ! शाहजहांपुर के भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन हो गया है। मानवेंद्र सिंह लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह ददरौल विधानसभा से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। शाहजहांपुर के भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन हो गया है। मानवेंद्र सिंह लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह ददरौल विधानसभा से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। इससे पहले वह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे। वर्ष 2017 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता। आज शाम तक विधायक का पार्थिव शरीर शाहजहांपुर में उनके आवास पर लाया जाएगा।

करुणोदय फाउंडेशन ने कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे यात्रियों को बांटे कंबल

Karunodaya Foundation distributed blankets to the travelers shivering in the harsh winter. विदिशा ! करुणोदय फाउंडेशन विदिशा जो समय समय पर अपनी सामाजिक गतिविधियों द्वारा विदिशा शहर में चर्चा में रहती है। अपने ही कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंडेशन ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर इस कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे यात्रियों और वहा सो रहे लोगो को फाउंडेशन ने कंबल बांटे। इसी मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अमित ठाकुर ने बताया कि हाड़कांप सर्दी के बीच ठंड से बेहाल जरूरतमंदों को विदिशा रेलवे स्टेशन परिसर में सामाजिक सरोकारों में संस्था करुणोदय फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कंबल वितरित किए गए। अपने विशेष कार्यक्रम के इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवम वॉलंटियर मनीष सिंघई, परमिंदर सेठी, अमोल अग्रवाल, अभिषेक माहेश्वरी , प्रमोद ठाकुर, किशोर पमनानी , विवेक अरोरा ,अनिर्बान दत्ता ,रंजीत कुशवाह, निरंजन सिंह लोधी, राजेश राय , ब्रह्मा लोधी, रघुवर दांगी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सभी का विशेष सहयोग रहा l

थानों की सीमाओं का होगा पुनर्निधारण

Police station boundaries will be redrawnमनोज विजयवर्गीय शाजापुर ! जिले के थाना अन्तर्गत आने वाले ग्रामों के आमजन की सुगमता एवं सुविधा व ग्राम की थाने से निकटता को ध्यान में रखते हुए थानों की सीमाओं का पुननिर्धारण किया जाना प्रस्तावित है। एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि थाना सुंदरसी के ग्राम पलसावद को थाना अकोदिया में, ग्राम टाण्डा उमरोद, कासमखेड़ी को थाना अवंतिपुर बड़ोदिया में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित है।एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि इनके अतिरिक्त कोई अन्य ग्राम भी सम्मिलत कराना चाहते हैं तो, थानों की सीमाओं का विधिवत पुनर्निधारण के संबंध में अपने सुझाव एवं आपत्तियां 15 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत कोई आपत्ति आदि मान्य नहीं होगी।

कड़ाके की ठंड में ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल वितरण

Blanket distribution in rural areas in severe cold वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गेनाईजेशन पत्रकार संघ लालबर्रा ने जरूरतमंद को वितरण किये कम्बल लालबर्रा ! लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। लालबर्रा तहसील क्षेत्र के वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गेनाईजेशन पत्रकार संघ लालबर्रा के द्वारा लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आसपास के गांव अमोली, बोरी पोटूटोला, गणेशटोला व अन्य ग्राम में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए wjo संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे विगत 03 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में एवं वन क्षेत्र में कंबलों का वितरण करते आ रहे हैं। 03 जनवरी बुधवार को कप कपाती ठंड में उनके द्वारा कंबलों का वितरण किया गया। हर साल वह इसी तरह सेवा कार्य करते आ रहे हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों को थोड़ी सी सहायता मिल सके, उनकी कोशिश है कि आगे भी इसी तरह से वह बड़े स्तर से सेवा का कार्य करने का प्रयास करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे- वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पत्रकार संघ लालबर्रा तहसील अध्यक्ष मुकेश अवधिया, महासचिव विजय रजक, सचिव प्रकाश चौहान, संगठन मंत्री राजू पंचेश्वर, कोषाध्यक्ष कमलेश खरोले सहित सदस्य उपस्थित रहे।

रायपुर पुलिस ने पकड़ा 95 हजार का ऑन लाइन सट्टा

Raipur Police caught online betting worth Rs 95 thousand रायपुर ! रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे! अवैध रूप से ऑन लाईन सट्टा अभियान के तहत रायपुर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी! सूचना प्राप्त हुई कि reddybook.blue नामक साइड से ऑन लाइन सट्टा खिलाया जा रहा है ! उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए! ऑन लाइन सट्टा संचालन करने वाले को धर दबोचा जिसमें रायपुर पुलिस को अपराध में प्रयुक्त 03 नग लैपटॉप, 03 नग मोबाईल, 04 नग कॉपी रजिस्ट्रर, 04 नग बैंक पासबुक, 04 नग बैंक चेकबुक, 02 नग डाट पेन नगदी 4 हजार रु.कुल कीमत तक़रीबन 95 हजार रु. के साथ 02 नफर आरोपी साहिद रजा एवं मोह० गुलरेज को गिरफ्तार किया गया। सट्टा खेलने में आरोपियों द्वारा reddybook.blue ऑनलाईन साईड का उपयोग कर सट्टा खेला गया है! आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 05/2024 धारा 4 (क), 6, 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन जब

vehicles involved in illegal transportation when मण्डला ! खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर मण्डला के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष्य में चिरईडोंगरी नाका तहसील नैनपुर अन्तर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन, भण्डारण में संलिप्त एक वाहन ट्रेक्टर बिना नंबर चेचिस नंबर टी 053592497 एएल मय ट्राली क्रमांक एमपी 51 एए 2789 को खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त संलिप्त वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित चौकी पिण्डरई की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

लगभग 70 लाख की लागत से जलजीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी.

Despite the construction of a tank under the Jal Jeevan Mission at a cost of around 70 lakhs, villagers are still not receiving water. 70 लाख की योजना थमा दी गई सरपंच सचिव को डिब्बा जैसी बनायी गई टंकी, नहीं मिला एक बूंद पानी खुलासा हुआ विकसित भारत यात्रा में खेल मैदान भी दर्ज नहीं भू-अभिलेख में मंडला – लगभग 70 लाख की लागत से जलजीवन मिशन के तहत कराया गया कार्य पीएचई मंत्री सम्पयतिया उइके की विधानसभा के ग्राम औघटखपरी में ढप्पय नजर आ रहा है इसका खुलासा यहां के लोगों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान करते हुए बताया गया कि एक साल से कार्य पूर्ण कर सरपंच दीपिका रावत एवं सचिव सुरेन्द्रत पटेल के सुपुर्द कर दिया गया है। किन्तु आज तक ग्रामीणों को इस योजना से एक बॅूद पानी नहीं मिला। यहॉ पर जन सहयोग से कराए गये बोर से पुरानी पाईप लाईन में पानी सप्लाघई हो रहा है। पीएचई विभाग द्वारा यहॉ पर बनायी गई डिब्बा जैसी भूतल टंकी देखने योग्य है। यात्रा के दौरान आयोजित सभा के अतिथि पूर्व विधायक शिवराज शाह द्वारा इस पूरे मामले पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र नलजल योजना चालू करने को कहा गया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि यात्रा सफल हो रही है लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं जो समस्याएं सामने आ रही हैं उनका निराकरण भी किया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि यहॉ के खेल मैदान में अनेकों बार विभिन्ना योजनाओं से राशि खर्च कर कार्य कराया गया है किन्तुं आज तक उक्त खेल मैदान भू-अभिलेख में दर्ज नहीं हो सका है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रश्नोत्तोरी खेल खेला गया और कृषि विभाग द्वारा खेतों में कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। पॉच लाख की कीमत का उक्त ड्रोन किसानों को सत्तर प्रतिशत अनुदान में मिलेगा। उक्त समारोह पर जनपद पंचायत मंडला के सीईओ रामेश मंडावी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। समारोह पर क्षेत्रीय समाजसेवी बसन्त ठाकुर द्वारा भी योजनाओं का बखान किया गया। मंच संचालन महेश ठाकुर द्वारा किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगी हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार हर माह की 9 तारीख एवं 25 को.

Specialist gynecologists will conduct examinations and provide treatment for high-risk pregnant women at community health centers on the 9th and 25th of every month. कटनी। जिले में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडो में प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है।कलेक्टर श्री प्रसाद प्रसव के रेफरल मामलों की भी सतत् समीक्षा करते हैं। इसके पहले बीते दिसम्बर माह में कलेक्टर के निर्देश पर मातृत्व सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय और निजी चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें उपसंचालक मातृ स्वास्थ्य डॉ. अर्चना मिश्रा और डॉ. अनुपमा प्रसाद भी मौजूद रहीं। इसी कार्यशाला में निजी व शासकीय चिकित्सकों ने विकासखंडो में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार हेतु जाने की सहमति प्रदान की थी। डॉक्टर देंगे सेवायेंकलेक्टर के निर्देश पर सी.एम.एच.ओ द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञों की हर माह की 9 व 25 तारीख के लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह की 9 तारीख को जिला चिकित्सालय कटनी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. धनेश्वरी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में डॉ. हर्षा बत्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में डॉ. सीमा शिवहरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में डॉ. उमा निगम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डॉ. हर्षिता गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में डॉ. सुनीता वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में डॉ. वंदना गुप्ता की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार हाईरिस्क महिलाओं की जांच 25 तारीख को जिला चिकित्सालय में डॉ. सुनीता वर्मा, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में डॉ. धनेश्वरी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में डॉ. स्वाती चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में डॉ. नीतू जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में डॉ. शानू अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डॉ. नम्रता जायसवाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में डॉ. अनीता जैन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में डॉ. निधि बजाज हर माह की 25 तारीख को उपस्थित रहकर गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार करेंगे। इसके अलावा रिजर्व में भी 8 स्त्री रोग विशेषज्ञों का दल रखा गया है।विदित हो कि प्रत्येक गर्भवती माता की 4 जांच किये जाने का प्रावधान हैं, जिसमें से एक जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ही की जानी है। रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्थामातृ मृत्यु दर में कमी लाने संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद ने गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी के माध्यम से जांच हेतु पिछले माह ही स्वास्थ्य आयुक्त को रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना हेतु पत्र लिखा है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live