LATEST NEWS

अरविंद केजरीवाल करेंगे महाराष्ट्र-झारखंड में प्रचार, INDIA अलायंस और अपनी अन्य सहयोगी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

Arvind Kejriwal will campaign in Maharashtra-Jharkhand, will campaign for INDIA Alliance and his other allies. Arvind Kejriwal Election Campaining Plan: अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। कई दलों ने उन्हें अपना स्टार कैंपेनर बनाने के लिए संपर्क किया है, लेकिन अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि वे किसके लिए प्रचार करने जाएंगे? Arvind Kejriwal Election Campaining Plan: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने सहयोगी INDIA अलायंस और अपनी अन्य सहयोगी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। केजरीवाल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए प्रचार करेंगे। विशेष तौर पर शिवसेना UBT और NCP-शरद पवार के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए दोनों दलों ने AAP से संपर्क किया है। इनके लिए चुनाव प्रचार कर सकते केजरीवालअरविंद केजरीवाल उन विधानसभा सीटों पर ही चुनाव प्रचार करेंगे, जहां पार्टी के वॉलंटियर्स हैं। अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए रैलियां निकाल सकते हैं और जनसभाएं कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल झारखंड में भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे। केजरीवाल झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल इंडिया बलॉक की शहरी सीटों पर प्रचार करेंगे। अरविंद केजरीवाल उन सीटों पर प्रचार करेंगे, जहां उनकी अपील इंडिया अलायंस के लिए वोटों में तब्दील होगी, खासकर शहरी सीटों पर। महाराष्ट्र में एक चरण में वोटिंगबता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने गत 15 अक्टूबर को किया था। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम आएगा। महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबल MAV और सत्तारूढ़ महायुति के बीच है। मुख्य चुनावी मुकाबला 2 गठबंधनों के बीच होगा। सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) शामिल हैं। दूसरा गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं। दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग हो चुकी और दोनों उम्मीदवारों की घोषणा भी कर चुके हैं। चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। झारखंड में 2 चरणों में होगी वोटिंगझारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान भी चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को किया था। झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को 2 चरणों में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। झारखंड में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावी रण में उतरी है।

झारखंड के ‘प्रतिबिंब’ एप से साइबर अपराध पर बड़ी सफलता, 1100 अपराधी गिरफ्तार

Big success on cyber crime through Jharkhand's 'Pratibimba' app, 1100 criminals arrested

Big success on cyber crime through Jharkhand’s ‘Pratibimba’ app, 1100 criminals arrested रमेश अग्रवालरांची ! झारखंड पुलिस द्वारा विकसित ‘प्रतिबिंब’ एप ने देशभर में साइबर अपराध की रोकथाम में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले दस महीनों में इस एप की मदद से 1100 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिदिन लगभग 5000 लोकेशनों की पहचान की जा रही है, जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने में काफी मदद मिल रही है। पिछले हफ्ते, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता और एप के डेवलपर गुंजन कुमार को इस एप के लिए विशेष सम्मान से नवाजा। यह एप साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की कारगर पहल साबित हो रहा है और इससे कई अपराधों को रोकने में मदद मिली है। प्रतिबिंब एप के जरिए पुलिस को अपराधियों की लोकेशन और उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल रही है, जिससे साइबर अपराधों की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी आई है। झारखंड पुलिस की यह पहल देशभर में साइबर सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। एप के सफल उपयोग से यह साबित होता है कि तकनीक का सही उपयोग पुलिसिंग में बड़ा बदलाव ला सकता है और अपराधियों पर नियंत्रण करने में मददगार साबित हो सकता है।।

झारखंड के आदिवासी ‘हो’ समाज को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, गृहमंत्री ने दिया आश्वासन

Tribal 'Ho' community of Jharkhand can get great news, Home Minister assured

Tribal ‘Ho’ community of Jharkhand can get great news, Home Minister assured रमेश अग्रवालरांची ! झारखंड और अन्य राज्यों में बसे आदिवासी ‘हो’ समाज के लिए केंद्र सरकार से एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। ‘हो’ समाज के लोग लंबे समय से अपनी भाषा, वारंग क्षिति लिपि, को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री हिमंता ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की। उन्होंने कहा कि “हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा और अखिल भारतीय हो भाषा एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ गृहमंत्री से मुलाकात की। गृहमंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।” गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार देश के हर समाज की संस्कृति और भाषा को संरक्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस बैठक के बाद ‘हो’ समाज के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी भाषा को आधिकारिक मान्यता मिल सकती है। गौरतलब है कि झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में ‘हो’ समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं, और लंबे समय से अपनी भाषा के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हिमंता बिस्वा सरमा, जो झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हैं, इन दिनों झारखंड में भी सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में चंपाई सोरेन को भाजपा में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस खबर के बाद ‘हो’ समाज में उम्मीद की लहर दौड़ गई है, और सभी की निगाहें अब सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं

केंद्रीय रेशम बोर्ड ने झारखंड के कुरजुली गांव को बनाया टसर कीट उत्पादन का प्रमुख केंद्र

Central Silk Board made Kurjuli village of Jharkhand the main center of tussar moth production.

Central Silk Board made Kurjuli village of Jharkhand the main center of tussar moth production. रांची, रमेश अग्रवाल ! पश्चिमी सिंहभूम के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में स्थित झारखंड का कुरजुली गांव, अब टसर सिल्क कीट उत्पादन के लिए देशभर में पहचान बना चुका है। हालांकि गांव में पक्की सड़कों और बिजली जैसी सुविधाओं का अभाव है, लेकिन 300 घरों वाले इस गांव ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। चार साल के भीतर, यहां के सभी परिवार टसर कीट पालन से अपनी जीविका चला रहे हैं और रोजगार के लिए बाहर गए लोग वापस लौट चुके हैं। इस बदलाव के चलते न सिर्फ कुरजुली, बल्कि आसपास के 10 गांवों में भी पलायन 99% तक रुक गया है। 2019-2020 में शुरू हुई थी पहलकेंद्रीय रेशम बोर्ड और वस्त्र मंत्रालय की पहल पर 2019-2020 में गांव के 136 ग्रामीणों ने व्यावसायिक रूप से टसर सिल्क कीट का उत्पादन शुरू किया था। यह गांव अब देश का सबसे बेहतर, उच्च गुणवत्ता और रोगमुक्त टसर कीट का उत्पादन कर रहा है। यहां से उत्पादित कीटों को केंद्रीय रेशम बोर्ड अनुसंधान, रांची और अन्य प्रमुख टसर उत्पादन केंद्रों में भेजा जाता है, जिनसे रेशम के वस्त्र तैयार किए जाते हैं। वस्त्र मंत्रालय ने इस गांव को देश के एकमात्र टसर कीट उत्पादक के रूप में संरक्षित किया है। पहले यहां परंपरागत रूप से टसर सिल्क कोकून की खेती होती थी। गांव के हर परिवार का मुख्य व्यवसाय टसर सिल्क कीट पालनगांव के हर परिवार ने टसर सिल्क कीट पालन को अपना मुख्य व्यवसाय बना लिया है। वैज्ञानिकों और ग्रामीणों के बीच संवाद का परिणाम यह हुआ है कि आज हर परिवार अच्छी आय अर्जित कर रहा है। केंद्रीय रेशम बोर्ड के निदेशक, डॉ. एनबी चौधरी ने इस परियोजना को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है। देश का एकमात्र टसर कीट प्रजनन केंद्रकुरजुली में देश का एकमात्र पी-4 टसर प्रजनन केंद्र भी स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में सखुआ और आसन के पेड़ों की भरमार है, जो रेशम कीट पालन के लिए आदर्श माने जाते हैं। यहां के पर्यावरण की अनुकूलता के कारण कुरजुली अब टसर कीट प्रजनन के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है। कुरजुली बना आत्मनिर्भरता की मिसालपिछले चार सालों में कुरजुली के प्रत्येक परिवार की वार्षिक आय ₹1.25 लाख से अधिक हो गई है। एक समय मजदूरी करने वाले ग्रामीण, अब स्वरोजगार से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, पिछले साल मछुवा पूर्ति नामक ग्रामीण ने ₹1.31 लाख की वार्षिक आय अर्जित की। वहीं, महावीर हाईबुरु ने बताया कि अब कोई भी शहरों की ओर पलायन नहीं कर रहा है, क्योंकि गांव में ही उन्हें स्थायी रोजगार मिल रहा है। कुरजुली गांव की यह सफलता, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।

रांची में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण पर प्रशासन का अमानवीय चेहरा उजागर

The inhuman face of the administration is exposed during the construction of Durga Puja pandal in Ranchi

The inhuman face of the administration is exposed during the construction of Durga Puja pandal in Ranchi रांची (रमेश अग्रवाल) । एचईसी कॉलोनी के पुराना विधानसभा मैदान में श्री रामलला पूजा समिति द्वारा बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य में प्रशासन द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने से सनातनी समाज में रोष फैल गया है। दशहरा के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन तेरहवें दिन प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करना धार्मिक आस्थाओं पर आघात के रूप में देखा जा रहा है। पूजा समिति ने एचईसी की जमीन पर किराया भुगतान करके यह पंडाल बनवाना शुरू किया था, लेकिन प्रशासन के इस कदम से भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति के सदस्य और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग विरोध में खड़े हो गए हैं। श्री अशोक चौधरी, कुणाल आजमानी, राजकुमार पोद्दार, धीरज तनेजा और प्रेमचंद श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख लोगों ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए प्रशासन के इस कदम की कड़ी निंदा की और कहा कि यदि प्रशासन ने इस प्रकार की कार्यवाही जारी रखी, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। मौके पर उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सी.पी. सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सभा को संबोधित किया और सभी से पूजा की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूजा हर हाल में होगी और भक्तों की आस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। समाज के विभिन्न वर्गों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप बंद करने की मांग की है।

धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भीषण आग, मरीजों और परिजनों में मची अफरा-तफरी

Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members

Massive fire in SNMMCH hospital of Dhanbad, chaos among patients and family members रमेश अग्रवालधनबाद ! झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मंगलवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की यह घटना अस्पताल के लॉन्ड्री रूम में हुई, जिसमें कई बेडशीट जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि आग वार्ड से दूर लॉन्ड्री रूम में लगी थी, तो उन्होंने राहत की सांस ली। एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक कोई ठोस बयान देना संभव नहीं है। प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अस्पताल के किसी अन्य हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल आगजनी से संबंधित विस्तृत जांच जारी है, जिससे आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।

हेमंत कैबिनेट बैठक : 6 सितंबर को अहम फैसलों की उम्मीद

Hemant Cabinet meeting on September 6: Important decisions expected

Hemant Cabinet meeting on September 6: Important decisions expected रमेश अग्रवालरांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 6 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक झारखंड मंत्रालय के प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4:00 बजे से शुरू होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से इस बैठक की जानकारी दी गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। संभावित अहम फैसले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा और मंजूरी की संभावना है। पिछली कैबिनेट बैठक, जो 29 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, उसमें 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इनमें से कुछ प्रमुख फैसले इस प्रकार थे: आगामी बैठक से उम्मीदें 6 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में भी कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बैठक में राज्य की विकास योजनाओं, आर्थिक सुधारों, और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के लिए कुछ विशेष घोषणाएं भी की जा सकती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सरकार द्वारा लिए गए ये निर्णय राज्य की जनता के हित में होंगे और आने वाले समय में इनका प्रभाव राज्य की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए, इस बैठक से राज्य के विकास को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

राँची में झारखंड का सबसे बड़ा और भव्य पूजा पंडाल का निर्माण

Construction of Jharkhand's largest and grandest puja pandal in Ranchi.

Construction of Jharkhand’s largest and grandest puja pandal in Ranchi. रमेश अग्रवाल राँची ! इस वर्ष राँची में श्री रामलला पूजा समिति द्वारा झारखंड का सबसे बड़ा और भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पंडाल का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समिति के सचिव, श्री कुणाल अजमानी ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के लिए 98 लाख रुपये की लागत से यह विशेष पंडाल बनाया जा रहा है, जो अयोध्या के भव्य राम मंदिर के स्वरूप में होगा। उनका कहना है कि जो भक्त अयोध्या जाकर राम मंदिर का दर्शन नहीं कर सके हैं, वे राँची में ही इस अद्वितीय पंडाल में राम मंदिर का अनुभव कर सकेंगे। यह पंडाल बिरसा चौक के समीप, जगरनाथपुर थाना के विपरीत दिशा में बनाया जा रहा है। श्री अजमानी ने कहा कि समिति का उद्देश्य राँची के दुर्गा पूजा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है और आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य बनाने की योजना है। पंडाल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस वर्ष का दुर्गा पूजा आयोजन झारखंड में अब तक का सबसे महंगा और विशाल आयोजन माना जा रहा है, जिससे शहर में उत्साह और उमंग का माहौल है।

लोबिन हेम्ब्रम भाजपा में शामिल, बोले- तीर धनुष में अब वो दम नहीं

Lobin Hembram joined BJP, said- there is no power

Lobin Hembram joined BJP, said- there is no power in bow and arrow now रमेश अग्रवाल  रांची। झारखंड के बोरियो विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। राजधानी रांची के भाजपा के प्रदेश कार्यालय में हेम्ब्रम ने भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लोबिन हेम्ब्रम का स्वागत किया। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लोबिन हेंब्रम को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर भाजपा में शामिल करवाया। इस अवसर पर चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने भी उन्हें भाजपा का पट्टा पहनाया। लोबिन हेम्ब्रम ने 5 बार विधायक रह चुके हैं। बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पार्टी में रहते हुए विगत लोकसभा चुनाव में दल के प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़े थे। इसके बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था और कुछ दिन बाद विधानसभा से उनकी विधायिकी भी समाप्त कर दी गई थी।  भाजपा में शामिल होने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि बचपन से अभी तक हमने जेएमएम में रहकर उसे सजाने संवारने का काम किया। ईमानदारी और वफादारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाया। इसके सुप्रीमो शिबू सोरेन ने हमें उंगली पकड़कर सिखाया था। उन्होंने कहा था कि जहां गलत हो विरोध करना है। आज हमारे साथ चंपाई बाबू है। झारखंड आदिवासी, मूलवासी के विकास के लिए बना। सरकार बनी, लेकिन शिबू सोरेन की जो स्थिति है आप सभी जानते हैं। हमने हेमंत सोरेन पर विश्वास किया। उनके एजेंडे पर पूरे झारखंड ने विश्वास किया। लेकिन शिबू सोरेन का जेएमएम आज नहीं है। तीर धनुष में वो दम अब नहीं है। गुरुजी हर तबके को प्रेरणा देते थे। शराब से दूर रहने को बोलते थे। लेकिन हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ वाले नीति को लाए, हमने तब सदन में विरोध किया। कहा था कि गुरुजी विरोध करते थे शराब, आप शराब बेचते हैं। गुरुजी को पता चला तो उन्होंने मेरा समर्थन किया। साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा का डेमोग्राफी बदल रहा। हमलोग के आवाज उठाने के बाद भी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। सिर्फ आदिवासी को वोट बैंक बना कर रखा। आने वाले दिन में आदिवासी मूलवासी खत्म हो जाएगा। इसलिए सोचा कि जेएमएम से झारखंड बचने वाला नहीं है। पीएम और गृह मंत्री पर विश्वास जताते हुए भाजपा से जुड़ने का निर्णय लिया।

जन्मदिन पर सीएम हेमंत सोरेन का फोटो के साथ भावुक पोस्ट, ‘…वह है यह कैदी का निशान’

CM Hemant Soren's emotional post with photo on his birthday, '…that is the prisoner's mark'

CM Hemant Soren’s emotional post with photo on his birthday, ‘…that is the prisoner’s mark’ Hemant Soren Birthday: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आज (10 अगस्त) अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने ‘एक्स’ पर बेहद भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने जेल में बिताए अपने अनुभवों को साझा किया है. हेमंत ने उस निशाना की तस्वीर भी शेयर की है जो जेल से उनकी रिहाई के दौरान लगाई गई थी. हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं, ”आज अपने जन्मदिन के मौके पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है – वह है यह कैदी का निशान – जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया. यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है.” शोषितों के लिए लड़ने के संकल्प को मजबूत करता हूं- हेमंतउन्होंने आगे लिखा, ”जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे – यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए, आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूं हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं.” एकजुट होकर करना है समाज का निर्माण – हेमंतहेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में आगे यह कहा कि वह दबे-कुचले और वंचितों की आवाज उठाएंगे. झारखंड के सीएम ने लिखा, ” मैं हर उस व्यक्ति/समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है, जिसे उसके रंग, समुदाय, ख़ान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है. हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां कानून सभी के लिए समान हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो.” सोशल मीडिया पोस्ट के आखिर में हेमंत सोरेन लिखते हैं, ”हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं. क्योंकि हमारे देश की एकता, विविधता में ही हमारी शक्ति है. पुनः आप सब के स्नेह एवं आज के दिन दी जा रही दुआ, आशीर्वाद एवं अपनापन के लिए धन्यवाद.”

झारखंड : कांग्रेस सांसद धीरज साहू व बौध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों से नोट, देखकर इनकम टैक्स अधिकारियों की आंखें भी चौंधिया गईं.

In Jharkhand, Congress MP Dhiraj Sahu and addresses of Baudh Distilleries Private Limited left Income Tax officials astonished upon inspection of notes. कांग्रेस सांसद के आवास के अलावा उनसे जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है. इसमें सबसे बड़ी सफलता बौध स्थित बौध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों से मिली है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में तीसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम रेड डालने में लगी है. बता दें कि इस छापेमारी में जितनी बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद हुए हैं उसके बारे में जानकर सभी आश्चर्यचकित हो गए हैं. यहां नोटों की गिनती करने में मशीन भी खराब हो गए. जानकारी के अनुसार रांची के अलावा लोहरदगा और उड़ीसा के संबलपुर राउरकेला बोलांगीर और बौद्ध समेत आधा दर्जन ठिकानों को आयकर विभाग खंगाल रही है. कांग्रेस सांसद के आवास के अलावा उनसे जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है. इसमें सबसे बड़ी सफलता बौध स्थित बौध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों से मिली है. ओडिशा और झारखंड में कंपनी के कई ठिकानों पर आईटी की रेड हुई. जहां 150 करोड़ से भी अधिक कैश बरामद हुआ है. यह कंपनी बलदेव साहू के नाम पर रजिस्टर्ड है. तमाम खबरों के बीच छानबीन जारी है. आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. तीसरी बार के सांसद हैं धीरज साहू झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले धीरज साहू कांग्रेस के पुराने नेता हैं. 1977 में छात्र नेता के रूप में राजनीति की शुरुआत करने वाले धीरज साहू तीसरी बार के राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वह 2010-2016 तक भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे. 2018 में उन्होंने झारखंड में विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. साहू 2003-05 तक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य भी रहे हैं.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live