शासकीय नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार।
Cheating of Rs 12 lakh on the pretext of getting a government job 2 accused arrested
विशेष संवाददाता रायपुर
रायपुर। मंत्रालय एवं अन्य विभागों में शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया नंदनी धीवर एवं नीलकंठ गोंड, गीता देवांगन, घनश्याम देवांगन, मीनाक्षी मिश्रा, सुरेखा शोरी ने प्रशांत सोनी, उत्तम उर्फ विकम नेताम एवं पिंकी कौर के विरूद्ध मंत्रालय एवं अन्य विभागों में शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर सभी से अलग अलग कुल 12,00,000 रुपये प्राप्त कर धोखाधड़ी करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार शिकायत को गंभीरता में लेते हुए शिकायत की जांच की गई, जिसमें आरोपियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थियों से ऑन लाईन, चेक एवं नगदी के माध्यम से रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 18/2024 धारा 420. 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।थाना प्रभारी टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों का लगातार आरोपी प्रशांत सोनी और उत्तम नेताम उर्फ विकम नेताम को प्रकरण में गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।