अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रचार के दौरान खेत पहुंच गए नकुलनाथ
Congress showed strength on Amarwada seat, Nakul Nath reached the fields during campaigning.
Congress showed strength on Amarwada seat, Nakul Nath reached the fields during campaigning.
अमरवाड़ा ! प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव का प्रचार-प्रसार अपने अंतिम दौर में है. यहां 10 तारीख को मतदान कराया जाएगा. कल यानि 8 जुलाई शाम से यहां प्रचार-प्रसार थम जाएगा. इसी को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने यहां प्रचार तेज कर दिया है. इस सीट पर गोंगपा भी पूरे दम खम के साथ ताकत झोंकती नजर आ रही है. इसी को देखते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ भी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा सीट पर कमलनाथ और नकुलनाथ की प्रचार में बहुत लेट एंट्री हुई है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर तंज कसती नजर आती है. आज नकुलनाथ ने अमरवाड़ा पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इबनाती के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान नकुलनाथ एक आदिवासी किसान के खेत पहुच गए और उन्होंने खेत मे खड़ी मक्के की फसल में खाद डालने का काम किया. इसके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं.
कमलेश शाह पर नकुलनाथ ने कसा तंज
नकुलनाथ ने नकुलनाथ ने जनता के बीच कहा कि “मुझे बड़ी खुशी हुई. आपके बीच आकर मेरा आने का एक ही मकसद है. जैसा कि आप जानते हैं. 6 महीने पहले आपने अपना कीमती मत कांग्रेस के प्रत्यशी को दिया. उसे विधायक बनाया. लेकिन, उस प्रत्याशी ने आपको धोखा दिया. इसी का परिणाम है कि आज एक बार फिर अमरवाड़ा सीट पर चुनाव हो रहे हैं. आज कांग्रेस की ओर से आंचकुण्ड दरबार से प्रत्याशी आपके सामने है. आज आप लोगो को फैसला लेना है. आप महल का साथ देंगे या दरबार का साथ देंगे.