प्रकृति हमारी मां है पौधे लगाए और पालन पोषण करे औपचारिकता ना निभाएं न्यायाधीश
Nature is our mother, plant trees and nurture them
Nature is our mother, plant trees and nurture them, judges should not just follow formalities.
- लालावाड़ी मंदिर टेकडी में रोपे 251 पौधे ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम मंदिर टेकड़ी ग्राम लालवाड़ी में अनेक फलदार एवं छायादार प्रजाति के 251 पौधे रोपे गए
जिसमें प्रमुख रूप से व्यवहार न्यायालय आमला के न्यायाधीश राकेश सनोडीया सरपंच श्रीमती नीतू धोटे, जनपद सदस्य फूलचंद जी मोडक, पूर्व सरपंच रामपाल मोडक, अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय,म. प्र. जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर,प्रस्फुटन समिति लालवाड़ी के अध्यक्ष जयपाल मोड़क सचिव जितेंद्र नावंगे व नरेंद्र नावंगे अन्य ग्रामीण एवं सामाजिक संस्था मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति बोरी खुर्द के अध्यक्ष लखन यादव
के द्वारा भी पौधा रोपण किया गया पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को अपने उद्बोधन में श्री सनोडीया द्वारा यह बताया गया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाए तथा उसे वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करें ताकि हमें आगे चलकर जीवन भर छाव एवं प्राणवायु देता रहे प्रत्येक बच्चे जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पौधा बड़ा होकर उनके आने वाले जीवन में काम आ सके जल संरक्षण के विषय में उन्होंने सभी ग्रामीणों को अपने-अपने घरों के पास सोखता गड्ढा बनाकर मकान के परिसर का पानी संरक्षण करने की बात कही वकील राजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि पौधे लगाए हैं तो उनका पालन पोषण भी बच्चो कि तरह ही किया जाए सुरक्षा और पानी खाद समय समय पर पौधे की देखभाल कर उसे वृक्ष बनने तक अपनी जिम्मेदारी निभाएं पौधारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे बच्चो ने पौधों के साथ संरक्षण का संकल्प भी लिया ।