ना सड़क बनी ना नाली की व्यवस्था सड़कों में बह रहा गंदा पानी स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां ग्रामीणों में आक्रोश
कटनी ।उमरियापान । सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन नतीजा सिफर ही रहता है कोई देखने सुनने वाला नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि घुघरा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव टोपी में ग्रामीणों को परेशानी से जूझना पड़ता है।गांव की अलग अलग सड़कें जर्जर हो चुकी है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर लोग कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।
गांव के अरविंद पटेल,अभिषेक पटेल,सुरेन्द्र यादव, सुमित पटेल,नीलेश पटेल,रामकुमार पटेल, सुमित दाहिया सहित अन्य लोगों बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई गई सड़कें बदहाल हो चुकी है। मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे खुले हुए हैं।गिट्टियां भी निकल आई हैं। इससे कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया,
लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव सड़क तो बनी लेकिन नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ। सड़क खराब हो चुकी है। अब घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है। जिससे कि गंदगी सड़कों पर बहती है। लोग इसी गंदे पानी से होकर निकलते हैं। जिससे कि इस सड़क से निकलने वाले लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव गांव में साफ सफाई नहीं कराते हैं। जिससे की गांव में जगह जगह गंदगी फैली हुई है।उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है।
गांव में मातारानी की प्रतिमा स्थापित होने ही। सड़कों पर गढ्ढे और गंदगी होने से ग्रामीणों को परेशानी होती है।ग्राम पंचायत के द्वारा साफ सफाई नहीं कराई गई तो मातारानी के पंडाल में पहुचने वाले भक्तों को ज्यादा दिक्कत होगी।ग्रामीणों ने बताया कि टोपी गांव से नदी की तरफ जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसे अधूरी छोड़कर कागजों पर सड़क को पूरा बताकर राशि आहरित की जा चुकी है। सड़क आज भी अधूरा पड़ा है। इस सड़क पर भी गढ्ढे होने और गंदा पानी बहने से ग्रामीणों को दिक्कतें आती है।अधूरी सड़क होने से लोग नदी तक नही पहुँच पाते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग किया है।
इनका कहना है।टोपी गांव में सड़क और नाली निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।नवरात्रि पर्व के पहले गांव में साफ सफाई कराई जाएगी।
कमलेश हल्दकार, सचिव ग्राम पंचायत घुघरा
अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब होता है