अवैध रेत डम्परों को सैकड़ों ग्रामीणों ने रोककर प्रशासन को किया सूचित, इंतेज़ार बाद पहुंचा प्रशासन,टुमड़ी टोला घाट पर मचा हड़कंप, जांच उपरांत मिला कार्यवाही का आश्वासन।

#image_title
लालबर्रा। मुख्यालय अन्तर्ग्रत आने वाली ग्राम पंचायत ददिया में 8 अक्टूबर को सुबह टुमड़ी टोला घाट से रेत भरकर आ रहे रेत डम्परों को रोककर पोटिया पाट किराना दुकान मेंन रोड़ पर खड़ा करवा दिया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहकर लगभग चार घंटे तक अड़ें थे वहीं ग्राम सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र भलावी द्वारा थाना प्रभारी को 9 बजे दूरभाष पर सूचना दी गई तथा ग्रामीण जन व मीडिया कर्मी टुमड़ी टोला घाट पर पहुंचे तो फोकलेन मशीन की सहायता से रेत वाहन में भर रहे थे वहीं ग्रामीण जन का कहना था कि रेत लायल्टी अन्य घाट कि है और अवैध रूप से वन विभाग कि जमीन से निकाला जा रहा है जो कि पूर्णतः अवैध है जबकि वन विभाग के कीमती पेड़ पौधे भी खनन के चक्कर में काट दिए गए हैं जिससे विभाग को लाखों रुपए का नुक़सान हुआ वहीं इन सब कि जानकारी बहुत पहले से वन विभाग के आला अधिकारियों को है लेकिन दबाव के चलते वह कार्यवाही नहीं कर पाते हैं या फिर अधिकारी सब सेट हो जाते हैं इस वजह से भी कार्यवाही नहीं हो पाती है वहीं घाट ददिया घाट के नाम से स्वीकृत हुआ है तो ग्रामीण जन को काम मिलना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, इंतेज़ार बाद थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा हमराह स्टाप के साथ पहुंचे तथा थोड़ी ही देर में नायब तहसीलदार भी पहुंचे और ग्रामीण जन से चर्चा करें फिर कुछ देर बाद माइनिंग अधिकारी भी पहुंचे तथा सभी डम्परो की लायल्टी कि जांच कि फिर अधिकारी वर्ग व ग्रामीण जन पुनः टुमड़ी टोला घाट पहुंचे तो वहां पर कोई भी आदमी नहीं था सिर्फ मशीन थी वहीं माइनिंग अधिकारी ने बताया कि मुझे जानकारी लगी कि रेत डम्परो को रोका गया है थाने से भी सूचना दी गई थी हमारे द्वारा सभी डम्पर वाहन कि लायल्टी चेक किया गया लायल्टी अन्य घाट कि दिखा रही है फिर दल बल व ग्रामीणों के साथ टुमड़ी टोला घाट पहुंचे घाट वन विभाग की भूमि पर है कई कीमती पेड़ कटे हुए मिले जिससे लाखों रुपए का नुक़सान होने का अनुमान है फिलहाल अभी पुलिस अभिरक्षा में सभी डम्परों को रखा गया है जांच उपरांत ही कार्यवाही की जायेगी, वहीं कार्यवाही की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती ऋषि पंछी भलावी सरपंच, मनीराम भोयर प्रतिनिधि जनपद सदस्य, तुलसीराम बोपचे पूर्व जनपद सदस्य, कृष्णा महोबे पूर्व सरपंच, प्रमोद हरिनखेडे, दिनेश बोपचे, राहुल ठाकरे, कृष्णेश देशकर, चंद्रशेखर बोपचे, सहित अन्य सभी ग्रामीण जैन मौजूद रहे।