स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्यवाही, दवा दुकानों के खिलाफ

#image_title
कटनी। औषधि निरीक्षक एवं औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कटनी द्वारा दवा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। श्रीमती मनीषा धुर्वे औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की नियमावली 1945 के नियमों का उल्लंघन करने पर एन.के.जे स्थित मेसर्स लाल जी मेडिकल स्टोर्स प्रोपराइटर विनय कुमार पटेल सहित शर्मा मेडिकल स्टोर्स प्रोपराइटर रमेश शर्मा एवं मेसर्स अनन्या मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स रोशन नगर प्रोपराइटर मनीष कुमार अहिरवार को प्रदत्त औषधि अनुज्ञप्तियां दो दिवस के लिए निलंबित की गई है। निलंबन के दौरान औषधियों का क्रय- विक्रय पूर्ण रूप से बंद रहेगा एवं दुकान बंद रहेगी।
यदि देखा जाये तो कटनी जिले में अधिकांश मेडिकल स्टोर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन कर रहे है अभी कुछ ही दिन पहले कटनी जिले के ही मेडिकल स्टोर के इलाज से मौत का मामला सामने आया था. अभी हाल ही में ही रीठी स्वास्थ केंद्र का मामला संज्ञान में आया था.
देखते है मनीषा धुर्वे औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन अब क्या कारवाही करती है.