February 6, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी घोड़ाडोंगरी की हिटलर शाही

0

Community Health Center Officer Hitler Shahi of Ghoradongri

स्वास्थ्य केंद्र सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को तीन-तीन माह से वेतनमान नहीं

डॉ जाकिर शेख

घोड़ाडोंगरी ! किरण चाहे सूर्य की हो, या आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है, इसी तारम्य मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी के सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जी रहे हैं, के बीते 4 माह से वेतनमान नहीं दिया गया,

सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी द्वारा वेतन की मांग करने पर नौकरी से निकलने की धमकी मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित प्रथम नेशनल सिक्योरिटी के बैतूल में बैठे ग्रुर्ग द्वारा दी जाती है… जो की सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी का शोषण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल के साथ ही मेडिकल अधीक्षक घोड़ाडोंगरी द्वारा किया जा रहा है….चुकी सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कार्मि को कलेक्टर दर के अनुसार 10500 से लेकर 11000 के दरमियान होता है. जिन्हें 6000 दिया जाता है, किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अधीक्षक के मिली भगत के चलते समय पर नहीं दिया जा रहा है, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में समय पर नहीं आते अधिकारी एवं कर्मचारी चाहे महिला ओपीडी कक्ष हो या दवाई वितरण कक्ष अन्य कक्षओं के क्या कहने, “अंधेर नगरी चौपट राजा, टके शेर भाजी, टके खाजा” के तर्ज पर चल रहा है.. चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों की सुबह 11:00 बजे होती है, चुके देखा गया सुबह के 11:00 बजे तक सारी कुर्सियां खाली नजर आई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि बस अभी आता ही होंगे, जोकी प्रति दिवस दिनचर्या के अनुसार 10:30-11के पश्चात ही अधिकारियों का आगमन होता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में…आने वाले रोगियों का बेहाल है, जहां कोई किसी की नहीं सुनता इस तरह की शिकायत क्षेत्रीय आने वाले रोगी एवं उनके परिजनों ने की है… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न ही कोई कर्मचारी सुनता है या न डॉ, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने समय पर उपस्थित होकर कार्य करते हुए दिखाई देते हैं.. चुके रामभरोस से चल रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी… सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स सुरक्षा कर्मी व सफाई कर्मी का शोषण को रोकने एवं मानदेय में वृद्धि के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, के बीते कई वर्षों से प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के द्वारा ठेका पद्धति के जरिए सुरक्षा एवं सफाई कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में नियुक्त किया गया था…

जिसे वेतनमान कलेक्टर दर से एवं इपीएफ की शर्तों पर नियुक्त कर अपने ही अंदाज में करवाते हैं घोड़ाडोंगरी के अधिकारी कार्य, नहीं देते वेतनमान ठेकेदार की चल रही मनमानी, जिले में बैठे हैं श्री शैलेंद्र सिंह उपाध्याय जो कि सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकलने की धमकी देते हुए चार-चार माह तक वेतन नहीं दिया जाता, वेतन चाहिए तो नौकरी से हाथ धोना होगा, जिस कारण सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी के परिवार पर भूखे मरने की नौबत नेशनल सिक्योरिटी इंदौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजू शर्मा द्वारा किया जा रहा है… जबकि समय-समय पर सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी द्वारा अपनी पीड़ा को संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया को अवगत कराने पर, नौकरी से निकलने की धमकी चौरसिया द्वारा दी जाती है…. समस्त आउटसोर्स सुरक्षा कर्मी सफाई कर्मी स्वास्थ्य विभाग प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल के अंतर्गत सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त किए गए थे, वर्तमान समय में सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी का वेतनमान 10500 से 11000 के दरमियान है, कलेक्टर दर एवं इपीएफ में आदर्श अनुसार जो कि समय पर नहीं दिया जाता, एवं खातों मे ₹6000 के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, जो की सितंबर माह से आज दिनांक तक नहीं दिया गया, और न ही अभी तक खाते में इपीएफ डाला गया है. यह तो वर्षों से चला आ रहा है, कि तीन-तीन, 4-4 महीने वेतन नहीं दिया जाना, वेतन की बात करने पर कंपनी के पदाधिकारी द्वारा धमकी दी जाती है, बोला जाता है, वेतन की जल्दी है तो काम छोड़ दो, हम अभि वेतन नहीं दे पाएंगे, सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी द्वारा जिला कलेक्टर से भी पहले शिकायत की गई है, लेकिन कंपनी के अधिकारियों एवं जिले में संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया को पता चलने पर काम से निकाल देने की धमकी इन छोटे कर्मचारियों को बार-बार दी जाती है, साथ ही कई कई महीने वेतन नहीं मिलने से सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी के घरों की स्थिति बहुत खराब एवं दयनीय हो गई.. जीस कारण सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों का परिवार तनाव पूर्वक जिंदगी जी रहा है, समस्याओं से जूझ रहे है, कई वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के पश्चात भी न तो कार्य के अनुरूप सम्मानजनक वेतन मिला रहा है और न ही इस बार दीपावली पर बोनस दिया गया है.. जबकि सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को वेतन घंटे के हिसाब से जांब दर का वेतन भुगतान किया जाता है, जो समय पर नहीं किया जाता.. उक्त कर्मियों को परिवार पालने लायक वेतन भी नहीं दिया जाता है, कल को इन कर्मियों के घर में किसी तरह की कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के प्रताप उपाध्याय एवं जिले में संविदा डीएम श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया जिम्मेदार होंगे… क्योंकि श्री चौरसिया द्वारा कंपनी को सहयोग किया जाता रहा है.. वही समय पर नहीं पहुंचाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी के डॉ एवं अधिकारियों का आए दिन का एक हिस्सा है, जोकि सुधार नहीं जा सकता, क्योंकि बरसों से बैठे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉक्टर संजीव शर्मा जिनकी छत्रछाया में फल- फुल रहे हैं डॉक्टर एवं अधिकारी जिला प्रशासन के क्या कहने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor