पिता की पुण्य तिथि पर बेले परिवार करेगा सामाग्री भेट,जन सेवा कल्याण समिति के सेवाभावी कार्यों को दृष्टिगत रख लिया निर्णय ।
The Belle family will donate material on the death anniversary of their father, the decision was taken keeping in mind the service-oriented work of the Jan Seva Kalyan Samiti.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। जनसेवा कल्याण समिति आमला द्वारा बीते लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभावी सराहनीय किए गए उल्लेखनीय कार्यों के चलते बेले परिवार द्वारा समिति को आज सामाग्री भेट की जाएंगी । बेले परिवार प्रमुख रामानंद बेले ने बताया आमला नगर सहित जिले एवं जिले के बाहर भी मानव सेवा,गौ सेवा के क्षेत्र में सतत कार्यशील ‘जनसेवा कल्याण समिति आमला एक बड़ा नाम है।समिति की सेवाभावी कार्यशैली को देखते हुए मैं रामानन्द बेले’राजन”अपने पूज्य पिताजी एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री पंछीलाल जी बेले(बड़गांव) की छटवीं पुण्यतिथि पर दिनाँक 30 ऑक्टोबर दिन बुधबार को एक व्हीलचेयर एवं दो नग ऑक्सीजन किट सप्रेम भेंट कर रहा हूँ।अतः आपसे सादर आग्रह सहित निवेदन करता हूँ कि इस कार्यक्रम मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर हमें अनुग्रहित करेंगे ऐसी अपेक्षा करता हूँ।
कार्यक्रम स्थल
बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन,
शासकीय अस्पताल के सामने
आमला, जिला-बैतूल
समय-शाम 6 बजे
निवेदक
रामानन्द बेले”राजन
शिक्षक(कवि)एवं बेले परिवार आमला