रेत की खदान बंद है फिर भी रेत का परिवहन जारी है अधिकारी और माफियाओं कर रहे मिल कर भ्रटाचार.
सिलवानी – रेत की खदान बंद है फिर भी रेत का परिवहन जारी है. यह सारी जानकारी प्रशाशन के अधिकारीयों को है पता, लेकिन फिर भी कोई कारवाही नहीं की जा रही है. रात को तेज़ रफ़्तार रेत से भरे डम्पर ओवर लोड होकर दौड़ते है. जिस कारण कोई भी हादसा हो सकता है.
जानकारी के अनुसार जून माह में तय प्रक्रिया के तहत प्रशासन के द्वारा रेत खदानो से रेत निकाले जाने का कार्य बंद कर दिया है। प्रति वर्ष बरसात के चार माह में रेत खदानो को प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया जाता है। इस दौरान ना तो रेत का परिवहन किया जाता है और ना ही रेत का उत्खनन ही किया जा सकता है। लेकिन नियमो को धता बताते हुए रेत माफिया प्रति दिन अनेको डंपरो में रेत भर का रेत का परिवहन कर रहे है। परंतु कार्रवाही कि के नाम पर प्रशासन मूक दर्षक बना हुआ है। नर्मदा नदी रेत खदान से निकलने वाली रेत का व्यापार खनिज माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। सिलवानी के स्टेट हाईवे 44 तथा 15 से दिन रात के समय अनेको की संख्या में रेत से भरे डंपर बेरोकटोक निकल रहे है।
रेत से भरे बाहन सिलवानी से होते हुए सागर, बीना, विदिशा अशोक नगर , गैरतगंज, राहतगढ़ आदि स्थानों के लिए जाते है। लेकिन कभी भी अधिकारियों के द्वारा कभी भी कार्यवाही नही की जाती है।
खनिज विभाग के अघिकारी नही करते कार्यवाही, फ़ोन लगाने पर भी अधिकारी नहीं देते है कोई जवाब.