बलौदाबाजार बंद स्थगित
Hearing the prices of tomatoes and onions, people said…so expensive.
बलौदाबाजार
बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में आज बुलाया गया बंद स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर और एसपी ने चैंबर आॅफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद फैसला बदला गया है। अभी भी धारा 144 लागू है और स्थिति पूरी तरह शांत और नियंत्रण में हैं। इधर प्रशासनिक अमला नुकसान का आकलन करने में लगी हुई है।