December 10, 2024

हौसले अगर बुलंद हो तो कोई भी बड़ी कामयाबी पाना बहुत आसान होता- बनकर

0

If your courage is high then it would be very easy to achieve any big success – by becoming

यूपीएससी में सफल हुए हिमांशु सिंह ठाकुर का हुआ सम्मान ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला/बैतूल/ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना प्रभारी राजेश बनकर ने कहा कि हिमांशु सिह ठाकुर को यूपीएससी से मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में अस्सिटेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ) जैसे महत्वपूर्ण पद पाने में मिली सफलता यह बताती है कि यदि हौसले बुलंद हो तो कोई भी बड़ी कामयाबी पाना बहुत आसान सा हो जाता है. श्री बनकर स्टेशन परिसर में हिमांशु सिंह के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रंबधक वी.के.वाकड़े ने की. इसके पूर्व हिमांशु का करतल ध्वनि के बीच थाना प्रभारी राजेश बनकर आदि ने शाल,श्रीफल से सम्मान किया.विदित हो कि वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर एवं उषा सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह ने बीते माह यूपीएसएसी द्वारा अस्सिटेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ) के 12 पदो के लिए घोषित हुए परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया 10 वीं रैंक प्राप्त की थी.

हिमांशु को मिली सफलता प्रेरणा का काम करेगी

आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने अपने संबोधन में कहा कि हिमांशु को मिली सफलता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों में प्रेरणा का काम कर उन्हें आगे बढने का सकारात्मक संदेश देगी. उन्होंने हिमांशु से उम्मीद जताई कि वे जिले के बच्चों को अपना बेहतर करियर बनाने में समय-समय पर मार्गदर्शक देते रहेंगे.
मेहनत से लक्ष्यों का पाना आसान

If your courage is high then it would be very easy to achieve any big success - by becoming

कॉरपोरेट लॉ में अस्सिटेंट डायरेक्टर के लिए चयनित हिमांशु सिंह ठाकुर ने सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने पर आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर को धन्यवाद देते हुए कि कहा कि जिले में अच्छी शैक्षणिक संस्थाएं हैं जो पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का करियर बनाने पर भी काम कर रही हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए तैयारी में जुटने का आव्हान किया. मेहनत से लक्ष्यों को पाना आसान है. मैने सफलता प्राप्त की है तो अन्य लोगों के लिए भी सफलता प्राप्त करना संभव है.
कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता

स्टेशन प्रंबधक वी.के.वाकड़े ने अपने संबोधन में हिमांशु सिंह को मिली शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ की गई तैयारी के कारण उन्हें सफलता मिली है. उन्होंने बच्चों से आव्हान करते हुए कहा कि वे भी कड़ी मेहनत कर सफलता का झंडा बुलंद कर जिले एवं परिवार का नाम रोशन करेंगे.
समय और पैसों की कद्र जिसने की उसका भविष्य उज्जवल

If your courage is high then it would be very easy to achieve any big success - by becoming

हिमांशु सिंह के पिता वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भी बच्चा करियर बनाने में लगने वाला महत्वपूर्ण समय और अपने माता-पिता के पैसों की कद्र करना सीख लेंगे तो निश्चित ही ऐसे बच्चों का भविष्य उज्जवल रहेगा . उन्होंने हिमांशु को मिली सफलता के पीछे समर्पण के साथ की गई मेहनत पर प्रकाश डाला.
इनके उदगार ने बढ़ाया मनोबल

सम्मान समारोह में रेलवे के एसएसई टेलीकाम अनुराग दुबे, वाणिज्य निरीक्षक पंकज कुमार,एसएसई सिग्नल पी.आर.डांगे, डायटिशियन एवं समाजसेवी मनोज वाधवा ने अपने संबोधन में हिमांशु को मिली कामयाबी पर बधाई देते हुए बच्चों से अपना भविष्य बनाने के लिए लक्ष्य तय कर सफलता प्राप्त करने का आव्हान किया. कार्यक्रम में आरपीएफ के संतोष पटेल,पंकज जैन, दिलीप चौकीकर,देवेंद्र सिंह ठाकुर,श्री रावत आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मनोज वाधवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja