आगर मालवा, झोला छाप डॉक्टर और एक युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, गांव के लोगों ने घर में घुस कर तोड़फोड़ की
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2023/10/jhola-chaap-doctor-mk38qNQQpESEoB5v.jpg)
#image_title
आगर मालवा ज़िले सुदवास गांव में रविवार को
झोला छाप डॉक्टर यूसुफ ख़ान [40] और एक युवती [25] के प्रेम प्रसंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
फ़ोटो देख गांव के लोग आग बबूला हो गए और कथित डॉक्टर के घर में घुस कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पर डॉक्टर परिवार के साथ भागने में कामयाब हुआ।
इसी बीच पीड़ीत महिला FIR करवाने पहुंची।
FIR के अनुसार, डॉक्टर पीड़ित महिला के साथ 2 साल से जबरदस्ती कर रहा था पर “किसी ने” उनकी निजी फ़ोटो वायरल कर दी।