बिलहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल रही पानी की सुविधा जिम्मेदार मौन

#image_title
कटनी, जिला कटनी के अंतर्गत बिलहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2 माह से पानी नहीं कोई जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहा ध्यान। बिलहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अगस्त माह में लगभग 100 प्रसूति महिलाओं की डिलीवरी हुई और ऐसी ही व्यवस्था मे सित, माह में 40 डिलीवरी हुई।
जननी और उसके परिजन अपने मरीज के लिए स्वयं पानी अपने घरों से ला रहे हैं स्टाफ भी बूंद बूंद पानी को तरस रहा है किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता सी एस डॉ यशवंत वर्मा जी कहते हैं टैंकर मंगवा लो और काम चलाओ या फिर कलेक्टर महोदय से शिकायत कर दो अब स्टाफ टैंकर मंगाकर काम चला रहा था
उसका पैसा तक नहीं मिला। सरपंच ने हैंडपंप लगाने को कहा था वह आज तक नहीं लगा और इतनी अव्यवस्था के बावजूद स्टॉफ रिफर नहीं कर पा रहा है नहीं तो रिफर बनाने का चाबुक बेचारे छोटे कर्मचारियों पर चल जाएगा और उनकी उपलबधियां का श्रेय बड़े अधिकारियों को मिल जाता है।